Srivalli गाने को कश्मीर युवक ने अलग अंदाज में गाया, वीडियो देखकर लोगों ने जमकर की तारीफ

Published : Feb 03, 2022, 12:28 PM ISTUpdated : Feb 03, 2022, 03:49 PM IST
Srivalli गाने को कश्मीर युवक ने अलग अंदाज में गाया,  वीडियो देखकर लोगों ने जमकर की तारीफ

सार

सोशल मीडिया (social media) पर एक कश्मीरी युवक का वीडियो वारयल (video viral) हो रहा है, जिसमें वह कश्मीरी (Kashmiri) वर्जन में पुष्पा फिल्म के सॉन्ग श्रीवल्ली को गा रहा है, युवक का यह अनोखा अंदाज लोगों को पसंद आ रहा  है।   

ट्रेडिंग डेक्स :  इन दिनों सोशल मीडिया (social media) में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa) के गाने और डायलॉग धूम मचा रहे हैं। हर किसी के सिर पर इस फिल्म की खुमारी सिर चढ़कर बोल रही है। कोई अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप्स पर रील बना रहा है, तो कोई उनके फेमस डॉयलॉग पर लिपसिंक कर इंटरनेट पर छाया हुआ है। अब एक कश्मीर युवक ने फिल्म के गाने श्रीवल्ली (Srivalli) एकदम अलग अंदाज में गया है, जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक एकदम अलग अंदाज में श्रीवल्ली गाने को गा रहा है। दिलचस्प बात है कि शख्स कश्मीरी लोकगीत के धुन पर श्रीवल्ली गाने को गा रहा है, शख्स का यह अनोखा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। गाना गाकर सुर्खियां बटोरने वाले युवक की पहचान तस्लीम के रूप में हुई है।

 

लोगों ने जमकर की तारीफ
इस वीडियो को सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट @tabishhaji से शेयर किया है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि शख्स ने बेहद ही शानदार अंदाज में इस गीत को गाया है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह श्रीवल्ली गाने का कश्मीर वर्जन है। 

30 हजार से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
युवक के इस अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, यह वीडियो 22 सेकेंड का है, लेकिन जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, तब से यह छा गया है। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि,इस वीडियो को अब तक 30 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। इसके अलावा कई सौ लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-हीरो की तरह सांप से भिड़ गया चूहा, दिया हर वार का मुंहतोड़ जवाब, देखिए चौंकाने वाला ये वीडियो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो
तस्वीर की खासियत जान दंग रह गए नीता और मुकेश अंबानी, वायरल वीडियो करेगा हैरान