मैच हारने से निराश थी एथलीट, कोच ने पीछे से आकर किया ऐसा, मेडल की जगह लव लाइफ में मिली जीत

मैच हारने के बाद जब मारिया इंटरव्यू दे रही थीं तभी पीछे से उनके कोच लुकास सॉसेडो आए और उन्हें प्रपोज कर दिया। कोच के हाथ में एक कागज का टुकड़ा था जिसमें लिखा था- क्या तुम मुझसे शादी करोगी?

टोक्यो. टोक्यो ओलंपिक में एक तरफ खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक कोच ने अपनी ही स्टूडेंट को कैमरे के सामने प्रपोज कर दिया। अर्जेंटीना की तलवारबाज एथलीट मारिया बेलेन मॉरिस  को उनके ही कोच ने प्रपोज किया। मारिया बेलेन पहले राउंड में ही अपना मैच हार गईं और बाहर हो गईं। इस दौरान वो मीडिया से बात करते समय काफी निराशा थी लेकिन कोच ने कुछ ऐसा किया कि मारिया की निराशा दूर हो गई। 

मैच हारने के बाद जब मारिया इंटरव्यू दे रही थीं तभी पीछे से उनके कोच लुकास सॉसेडो आए और उन्हें प्रपोज कर दिया। कोच के हाथ में एक कागज का टुकड़ा था जिसमें लिखा था- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? कैमरे के सामने ही कोट ने घुटने टेक कर मारिया के सामने शादी का प्रस्ताव रखा।

Latest Videos

मारिया ने स्वीकार कर किया प्रपोजल
मारिया ने अपने कोच का प्रपोजल स्वीकार कर लिया और उन्होंने शादी के लिए हां कर दी। मारिया और सोसेडो पिछले 17 साल से रिलेशनशिप में हैं। सोसेडो ने 2010 में पेरिस में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान भी मारिया को शादी के लिए प्रोपोज किया था। तब मारिया ने हां नहीं कहा था। 

क्या कहा कोच ने
प्रस्ताव के बारे में बात करते हुए, सोसेडो ने कहा- "मैं उससे प्यार करता हूं, और जब वह मैच हार गई तो वह बहुत दुखी हो गई, इसलिए शायद इस प्रस्ताव से उसकी मानसिकता बदल जाए। मैंने उस समय कागज पर लिखा था।

कैसे हुई मुलाकात
दोनों की मुलाकात फेंसिंग (तलवारबाजी) के जरिए हुई थी। सोसेडो ने कोच बनने से पहले तलवारबाजी मे अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद उन्होंने मारिया को को कोचिंग दी और दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah