Goa Case : गोवा में फिर पर्यटक से छेड़छाड़, रिसॉर्ट कर्मचारी ने टेंट में घुसकर चाकू भी मारा, पर्यटक से मिलने पहुंचे सीएम

Published : Mar 31, 2023, 02:22 PM ISTUpdated : Mar 31, 2023, 02:24 PM IST
tourist stabbed in goa

सार

यहां के एसपी निधिन वलसन ने मीडिया को बताया कि पेरनेम रिसॉर्ट में विदेशी महिला टेंट में रुकी हुई थी। इसी दौरान रिसॉर्ट में काम करने वाला अभिषेक वर्मा अंदर घुस गया।

ट्रेंडिंग डेस्क. पर्यटकों के बीच लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन नॉर्थ गोवा फिर बदनाम हो रहा है। यहां के पेरनेम में रिसॉर्ट के कर्मचारी ने डच महिला से टेंट में घुसकर छेड़छाड़ करने की कोशिश की और फिर उसे चाकू मार दिया। जानकारी के मुताबिक महिला का बचाव करने आए एक और शख्स को कर्मचारी चाकू मारकर भाग गया।

विदेशी महिला के टेंट में घुसा था आरोपी

यहां के एसपी निधिन वलसन ने मीडिया को बताया कि पेरनेम रिसॉर्ट में विदेशी महिला टेंट में रुकी हुई थी। इसी दौरान रिसॉर्ट में काम करने वाला अभिषेक वर्मा अंदर घुस गया। महिला ने उसे अपने पास आता देख मदद के लिए आवाज लगाई तो वहां यूरिको नामक व्यक्ति आ पहुंचा। कथित तौर पर इसके बाद आरोपी ने यूरिको और डच महिला पर चाकू से हमला कर दिया और भाग निकला।

पीड़िता से मिले गोवा सीएम

पुलिस के मुताबिक विदेशी महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 452, 354, 307 और 506 (II) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पीड़िता और स्थानीय व्यक्ति यूरिको अस्पताल में भर्ती हैं। एएनआई के मुताबिक गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंद ने डच महिला से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन