अमेरिका में एक ट्रांसजेंडर वूमेन ने जीता मिस नेवादा का खिताब, कंम्पटीशन ने शामिल थे 21 प्रतियोगी

Published : Jun 29, 2021, 05:21 PM IST
अमेरिका में एक ट्रांसजेंडर वूमेन ने जीता मिस नेवादा का खिताब, कंम्पटीशन ने शामिल थे 21 प्रतियोगी

सार

27 वर्षीय एनरिकेज़ ने मार्च में मिस सिल्वर स्टेट यूएसए पेजेंट जीता, जो मिस नेवादा यूएसए पेजेंट के लिए एक प्रीलिमनरी प्रतियोगिता थी।

लास वेगास. अमेरिका में एक ट्रांसजेंडर ने मिस नेवादा का खिताब जीता है। कम्पटीशिन के हिस्ट्री में पहली बार मिस नेवादा (Miss Nevada), यूएसए का खिताब किसी ट्रांसजेंडर महिला (transgender woman) को मिला है। रविवार को लास वेगास के साउथ पॉइंट होटल-कैसीनो में कैटलुना एनरिकेज़ (Kataluna Enriquez) को विजेता का ताज पहनाया गया।

 

 

27 वर्षीय एनरिकेज़ ने मार्च में मिस सिल्वर स्टेट यूएसए पेजेंट जीता, जो मिस नेवादा यूएसए पेजेंट के लिए एक प्रीलिमनरी प्रतियोगिता थी। इस कंम्पटीशन ने 21 प्रतियोगी शामिल थे। एनरिकेज़ अब 29 नवंबर को होने वाले मिस यूएसए पेजेंट में नेवादा का प्रतिनिधित्व करेगीं। लास वेगास रिव्यू-जर्नल की रिपोर्ट है कि एनरिकेज़ ने पहली बार 2016 में ट्रांसजेंडर पेजेंट में भाग लिया था तब वह एक मॉडल के रूप में काम कर रही थीं।
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH