जब अचानक से टूट गया दुनिया का सबसे बड़ा एक्वेरियम : सड़क पर पानी ही पानी, तड़पती दिखीं मछलियां

दुनिया का सबसे बड़ा एक्वेरियम 46 फीट ऊंचा है। यहां एक हादसे में हजारों मछलियां जान गंवा बैठीं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि घटना जिस वक्त हुई, लगा सुनामी आ गया है। हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दिया और धमाके जैसी आवाज भी आई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2022 10:19 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क : जर्मनी (Germany) की राजधानी बर्लिन (Berlin) में बने रैडिसन ब्लू होटल में मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा और मशहूर एक्वेरियम टूट जाने से हालात गंभीर हो गए हैं। इस एक्वेरियम के टूटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया और हजारों मछलियां मारी गईं। होटल को भी तगड़ा नुकसान पहुंचा है। होटल का मलबा पानी के साथ बहते हुए सड़क पर आ गया। इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी की राजधानी बर्लिन के मिट्टे जिले के एक फेमस होटल में मौजूद एक्वाडोम नाम का एक्वेरियम टूट गया। एक अनुमान के मुताबिक, उस समय एक्वेरियम में करीब 2 लाख 64 हजार 172 गैलन पानी मौजूद था, जो कि हर तरफ फैल गया।

बेलनाकार आकार वाला एक्वेरियम
अब तक मिली जानकारी के हिसाब से एक्वेरियम टूटने की वजह से होटल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। बेलनाकार में बने हुए दुनिया के इस सबसे बड़े एक्वेरियम को मछलीघर के नाम से भी जाना जाता था। सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, इस दुर्घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

Latest Videos

एक्वेरियम टूटा, लगा धमाका हो गया
घटना के वक्त होटल में मौजूद लोगों ने बताया कि शुक्रवार तड़के सुबह यह घटना हुई, तब लगा कि जैसे कोई धमाका हो गया है या भूकंप आ गया है। पानी देख तो कुछ लोगों को मन में सुनामी तक का ख्याल आ गया। होटल स्टॉफ से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2020 में इस एक्वेरियम की मरम्मत की गई थी। 

इसे भी पढ़ें
रोंगटे खड़े कर देगा Video : बंद डिब्बे को निहार रहा था शख्स, तभी हुआ कुछ ऐसा कि अटक गईं सांस

Shocking News : युगांडा में दो साल के बच्चे को निगल गया दरियाई घोड़ा, लेकिन फिर हुआ चमत्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?