
ट्रेंडिंग डेस्क : जर्मनी (Germany) की राजधानी बर्लिन (Berlin) में बने रैडिसन ब्लू होटल में मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा और मशहूर एक्वेरियम टूट जाने से हालात गंभीर हो गए हैं। इस एक्वेरियम के टूटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया और हजारों मछलियां मारी गईं। होटल को भी तगड़ा नुकसान पहुंचा है। होटल का मलबा पानी के साथ बहते हुए सड़क पर आ गया। इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी की राजधानी बर्लिन के मिट्टे जिले के एक फेमस होटल में मौजूद एक्वाडोम नाम का एक्वेरियम टूट गया। एक अनुमान के मुताबिक, उस समय एक्वेरियम में करीब 2 लाख 64 हजार 172 गैलन पानी मौजूद था, जो कि हर तरफ फैल गया।
बेलनाकार आकार वाला एक्वेरियम
अब तक मिली जानकारी के हिसाब से एक्वेरियम टूटने की वजह से होटल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। बेलनाकार में बने हुए दुनिया के इस सबसे बड़े एक्वेरियम को मछलीघर के नाम से भी जाना जाता था। सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, इस दुर्घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।
एक्वेरियम टूटा, लगा धमाका हो गया
घटना के वक्त होटल में मौजूद लोगों ने बताया कि शुक्रवार तड़के सुबह यह घटना हुई, तब लगा कि जैसे कोई धमाका हो गया है या भूकंप आ गया है। पानी देख तो कुछ लोगों को मन में सुनामी तक का ख्याल आ गया। होटल स्टॉफ से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2020 में इस एक्वेरियम की मरम्मत की गई थी।
इसे भी पढ़ें
रोंगटे खड़े कर देगा Video : बंद डिब्बे को निहार रहा था शख्स, तभी हुआ कुछ ऐसा कि अटक गईं सांस
Shocking News : युगांडा में दो साल के बच्चे को निगल गया दरियाई घोड़ा, लेकिन फिर हुआ चमत्कार
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News