5 करोड़ की लग्जरी कार में घोड़े को घास खिलाता है यह शख्स ! हैरान कर देगा Video

Published : Jul 15, 2023, 01:25 PM IST
Horse Eating Grass In Ferrari

सार

करोड़ों की लग्जरी कार में घोड़े का घास खाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख हर कोई हैरान है। उनका कहना है कि भगवान पैसा दे तो इतना ही दे, ताकि हर शौक आसानी से पूरे हो जाएं।

वायरल डेस्क : लग्जरी कार तो छोड़िए कार खरीदना भी बहुत से लोगों को लिए सपने जैसा होता है। लग्जरी कार का नाम आते ही Ferrari आंखों के सामने दौड़ने लगती है। दौलतमंद लोग ही इस सुपरकार को खरीद सकते हैं। आम आदमी तो वीडियो देखकर ही अपना काम चला लेता है। गाड़ी सामने देखने के बाद फोटो खिंचवाकर ही कुछ लोगों का काम चल जाता है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं इस दुनिया में जो फेरारी को घोड़े का अस्तबल भी बना देते हैं। उसी में उसे घास खिलाते (Horse Eating Grass In Ferrari) हैं। अब आप सोच रहे होंगी कि ये कैसी बात है? यकीन नहीं हो रहा तो खुद ये वीडियो देख लीजिए...

फेरारी में खिला दी घोड़े को घास

सोशल मीडियो पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर @philipirelandsupercars नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में लाल रंग की एक फेरारी कार खड़ी है। जो किसी फार्म हाउस की लोकेशन पर दिखाई दे रही है। इस फेरारी के बोनट में घास रखा हुआ है, जिसे एक घोड़ा बड़े ही आराम से मजे लेते हुए खा रहा है। इतनी महंगी और लग्जरी कार का इस तरह इस्तेमाल देख हर कोई हैरान है। वीडियो में दिख रही का Ferrari 296 GTB समझ आ रही है। जिसकी प्राइस 5.40 करोड़ रुपए है। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कुछ लोगों का कहना है कि बस इतना ही अमीर बनना है।

वायरल वीडियो देखिए

 

 

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

वीडियो इसी हफ्ते शेयर किया गया है। अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है- 'इतना ही अमीर बनना है और कुछ नहीं'। वहीं, एक दूसरे ने लिखा- 'मैं कार के मालिक से मिलना चाहता हूं।' एक और यूजर ने लिखा- 'फेरारी कंपनी के वकील इस शख्स को खोज रहे हैं।' जबकि एक ने लिखा- यह फेरारी वालों से बदला ही है।

इसे भी पढ़ें

जीभ पर उग आए बाल, हरी हो गई शख्स की जुबान...हे भगवान ! ये कैसा रोग है?

 

खटिया में मोटर लगा कर बना दी गाड़ी, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाकई ! जीनियस है बंदा

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी