करोड़ों की लग्जरी कार में घोड़े का घास खाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख हर कोई हैरान है। उनका कहना है कि भगवान पैसा दे तो इतना ही दे, ताकि हर शौक आसानी से पूरे हो जाएं।
वायरल डेस्क : लग्जरी कार तो छोड़िए कार खरीदना भी बहुत से लोगों को लिए सपने जैसा होता है। लग्जरी कार का नाम आते ही Ferrari आंखों के सामने दौड़ने लगती है। दौलतमंद लोग ही इस सुपरकार को खरीद सकते हैं। आम आदमी तो वीडियो देखकर ही अपना काम चला लेता है। गाड़ी सामने देखने के बाद फोटो खिंचवाकर ही कुछ लोगों का काम चल जाता है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं इस दुनिया में जो फेरारी को घोड़े का अस्तबल भी बना देते हैं। उसी में उसे घास खिलाते (Horse Eating Grass In Ferrari) हैं। अब आप सोच रहे होंगी कि ये कैसी बात है? यकीन नहीं हो रहा तो खुद ये वीडियो देख लीजिए...
फेरारी में खिला दी घोड़े को घास
सोशल मीडियो पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर @philipirelandsupercars नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में लाल रंग की एक फेरारी कार खड़ी है। जो किसी फार्म हाउस की लोकेशन पर दिखाई दे रही है। इस फेरारी के बोनट में घास रखा हुआ है, जिसे एक घोड़ा बड़े ही आराम से मजे लेते हुए खा रहा है। इतनी महंगी और लग्जरी कार का इस तरह इस्तेमाल देख हर कोई हैरान है। वीडियो में दिख रही का Ferrari 296 GTB समझ आ रही है। जिसकी प्राइस 5.40 करोड़ रुपए है। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कुछ लोगों का कहना है कि बस इतना ही अमीर बनना है।
वायरल वीडियो देखिए
सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़
वीडियो इसी हफ्ते शेयर किया गया है। अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है- 'इतना ही अमीर बनना है और कुछ नहीं'। वहीं, एक दूसरे ने लिखा- 'मैं कार के मालिक से मिलना चाहता हूं।' एक और यूजर ने लिखा- 'फेरारी कंपनी के वकील इस शख्स को खोज रहे हैं।' जबकि एक ने लिखा- यह फेरारी वालों से बदला ही है।
इसे भी पढ़ें
जीभ पर उग आए बाल, हरी हो गई शख्स की जुबान...हे भगवान ! ये कैसा रोग है?
खटिया में मोटर लगा कर बना दी गाड़ी, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाकई ! जीनियस है बंदा