
ट्रेंडिंग डेस्क : सोचिए, जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं, वहां अचानक से आपको पता चले कि एक साथ चार साल का बोनस मिल रहा है तो क्या होगा? खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। है ना.. अब आप सोच रहे हैं, ये तो सपने जैसा है, जी नहीं, एक कंपनी में ऐसा ही हुआ है। जिसके कर्मचारियों की लॉटरी लग गई है। कंपनी ताइवान (Taiwan) की एवरग्रीन मरीन कॉर्पोरेशन (Evergreen Marine Corporation) है। जिसने मुनाफा होने पर अपने चुनिंदा कर्मचारियों को एक बार में ही मालामाल कर दिया है। उन्हें एक साथ 50 महीने यानी 4 साल का बोनस दे दिया है।
मालामाल हो गए कंपनी के कर्मचारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान की एवरग्रीन मरीन कॉर्प के कर्मचारियों के लिए साल 2023 खुशियां लेकर आया है। उनकी खुशी तब और चौगुनी हो जाएगी, जब उनके बैंक अकाउंट में एक साथ 50 महीने का बोनस जमा होगा। इस बोनस का फायदा सिर्फ वहीं एम्प्लॉइज उठा सकेंगे, जो ताइवान में रहते हैं। यह कंपनी ताइपे में है।
मुनाफा हुआ तो बांट दी खुशियां
एवरग्रीन मरीन कंपनी की तरफ से कहा गया है कि साल के आखिरी में हमेशा कंपनी अपने कर्मचारियों की मेहनत और कंपनी के प्रॉफिट का आंकलन करती है। पिछले 2 सालों में शिपिंग सेक्टर बूम आया है और इसका फायदा कंपनी को मिला है, जिसे काफी मुनाफा हुआ है। 2022 में कंपनी की कमाई रिकॉर्ड 634.6 बिलियन डालर जो 2020 का 3 गुना ज्यादा है।
कंपनी को जबरदस्त मुनाफा
पिछले कुछ सालों में कंपनी का प्रदर्शन शेयर मार्केट में मिलाजुला रहा है। लेकिन 2021 में कंपनी के शेयर में 250 प्रतिशत का इजाफा हुआ। पिछले साल कंपनी के शेयर में 54 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। इस कंपनी का नाम साल 2021 की शुरुआत में तब चर्चा में आया था, जब इसका एक जहाज स्वेज नहर में फंस गया था।
इसे भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर छाया ये साइकिल वाला, वीडियो देखकर लोगों ने पूछा- 'भाई ब्रेक कैसे लगाओगे?'
इस चर्चित Gay कपल का होने वाला है पहला बच्चा, 4 साल पहले अमेरिका में धूमधाम से की थी शादी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News