'पतली कमरिया मोरी' पर ऐसा डांस देखा क्या? यकीन मानिए Video देख दिल हार बैठेंगे

Published : Jan 11, 2023, 02:10 PM IST
'पतली कमरिया मोरी' पर ऐसा डांस देखा क्या? यकीन मानिए Video देख दिल हार बैठेंगे

सार

सोशल मीडिया पर टीचर और स्टूडेंट्स के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महिला टीचर अपने स्टूडेंट के सामने 'पतली कमरिया मोरी' पर डांस कर रही हैं। यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क : 'पतली कमरिया मोरी' सॉन्ग पर आपने कई वायरल वीडियो (Viral Video) देखे होंगे, जो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर इसी गाने पर एक और वीडियो तेजी से चर्चा में है, जिसको देखने के बाद आप अपना दिल ही हार बैठेंगे। यह वीडियो एक क्लासरूम का है। जिसमें एक टीचर अपने स्टूडेंट के सामने इस गाने पर कमर मटकाते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो देखकर हर कोई टीचर की डांस की तारीफ कर रहा है।

इस डांस पर दिल हार बैठेंगे
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें क्लास के अंदर बेंच पर सांता क्लॉज की ड्रेस में स्टूडेंट बैठे हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद यह क्रिसमस के दौरान का वीडियो हो। टीचर क्लास में पतली कमरिया मोरी गाने पर थिरक रही हैं और बच्चे उनका साथ देते हुए मस्ती कर रहे हैं। वीडियो में बच्चों की मस्ती और टीचर का डांस आपका दिल जीत लेगा।

सोशल मीडिया पर खूब मिल रहे व्यूज
यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर अलीशा कैथरीन नाम की यूजर ने अपने पेज पर शेयर किया है। कैप्शन में आफ्टर क्रिसमस सेलिब्रेशन लिखा हुआ है। अब तक इस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है। सोशल मीडिया पर इस डांस वाले वीडियो को 16.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, 7 लाख 85 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है। कमेंट्स की भी बाढ़ सी है। हर कोई टीचर और स्टूडेंट्स के इस वीडियो की तारीफ कर रहा है।

इसे भी पढ़ें
रोज जेल की दीवार पर आकर बैठता था कबूतर, उसकी सच्चाई ने पुलिस के उड़ा दिए होश

Shocking Video : एक लड़की छू रही थी हाथी की सूंड़ तो दूसरी लेने लगी फोटो, तभी आ गया हाथी को गुस्सा

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो