गजब ! यहां के तो हाथी भी हैं फिटनेस फ्रीक, खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने हर दिन करते हैं योगा क्लास

हाथियों का पूरा झुंड हर दिन योगा सेशन में हिस्सा लेता है। उनमें से हर किसी का अपना अलग डेली रूटीन है। कुछ पुराने हाथी तो दिन में दो-दो योगा सेशन अटेंड करते हैं। इससे उनकी फिटनेस और हेल्थ बेहतर रहती है।

ट्रेंडिंग डेस्क : टीवी चैनलों और अनगिनत वीडियोज में आपने इंसानों को योगाभ्यास करते देखा होगा लेकिन क्या आपने किसी जानवर को योग करते हुए देखा है? आपका जवाब ना ही होगा। आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। अमेरिका के ह्यूस्टन चिड़ियाघर (Houston Zoo) में रहने वाली हाथी अपनी फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट रहते हैं। तभी तो खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने वे हर दिन योगा क्लास ले रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला...

यहां हाथी भी करते हैं योग

Latest Videos

इस जू में टेस नाम का एक हाथी है। जिसकी उम्र 40 साल है। वह हैंडस्टैंड की प्रैक्टिस करता है। वह अपने 6,500 पाउंड वजनी शरीर को आगे के दोनों पैरों पर बड़ी ही आसानी से उठा सकता है। जू में इन एलीफैंट्स की देखभाल करने वाले क्रिस्टन विंडल का कहना है कि टेस उनकी टीम का सबसे फ्लैक्सिबल हाथी है। उनका कहना है कि हाथियों की फिटनेस का जू में पूरा ख्याल रखा जाता है। उन्हें किसी तरह की प्रॉब्लम न हो, इसलिए योगा की ट्रेनिंग दी जा रही है।

बचपन से ही हाथियों को दी जाती है ट्रेनिंग

मैनेजर ने बताया कि 'जब हाथी का बच्चा पैदा होता है, तब तुरंत बाद उसकी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है। पहले दिन से ही हमारी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है। हम तुरंत उन्हें एक नाम दे देते हैं और उसी से उन्हें बुलाते हैं। हम उन्हें इस तरह फील करवाने की कोशिश करते हैं ताकि वे कंफर्ट रह सकें।'

कितनी देर होता है हाथियों का योगा क्लास

जू में हाथियों के योगा क्लास का सेशन 30 सेकंड से 5 मिनट तक का होता है। क्रिस्टन विंडल ने बताया कि कुछ पुराने हाथी अपने जॉइंट को फ्लैक्सिबल बनाने के लिए दिन में दो-दो सेशन अटेंड करते हैं। सेशन खत्म होने के बाद उन्हें खाने में केले और ब्रेड के स्लाइस दिए जाते हैं। अगर कोई हाथी योगा सेशन में शामिल नहीं होना चाहता है तो वे जा सकते हैं।

इस तरह योग करते हैं जू के हाथी

योग करते समय हाथी अपने आगे और पीछे के पैरों को उठाते हैं। दो पैरों पर बैलेंस बनाने की कोशिश करते हैं। जमीन पर लेटकर बॉडी को खिंचते हैं। ज्यादातर एक-दूसरे की नकल कर वैसा ही करने की कोशिश करते हैं। विंडल ने बताया कि ह्यूस्टन चिड़ियाघर में हर एक हाथी की अपनी अलग रूटीन होती है। टेडी नाम का दो साल का हाथी अभी अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों के बारें में सीख रहा है। एक छड़ी से जुड़ी टेनिस बॉल से उसके चारों तरफ इशारा कर उसकी मदद की जाती है।

हाथियों को क्यों कराया जा रहा योग

क्रिस्टन विंडल ने बताया कि 'हाथियों को योग उनकी फिटनेस बनाए रखने और हेल्थ की देखभाल में मदद करते हैं। इन एक्टिविटीज से हाथी दिनभर फुर्तीले बने रहते हैं। हम चाहते हैं कि वे लगातार कुछ नया सीखते रहें. हम उन्हें एक जगह स्थिर नहीं रखना चाहते हैं।'

इसे भी पढ़ें

गजब ! दुनिया में सबसे लंबी है इस कुत्ते की जुबान, जीभ से ही छू लेता है बॉडी का यह पार्ट

 

Watch Video: मेकअप वाली मम्मी को देख दहाड़े मारकर रोने लगा यह मासूम, यूजर्स ने जमकर लिए मजे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय