
ट्रेंडिंग डेस्क. दिल्ली में शुक्रवार को एक और खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ है। यहां दो लोगों ने 45 वर्षीय शख्स की हत्या करने के बाद उसका शव यूपी ले जाकर पेट्रोल से जला दिया था। इसके बावजूद दिल्ली पुलिस इन हत्यारों तक पहुंच गई। दोनों हत्यारों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में जुर्म स्वीकारते हुए खौफनाक कहानी बताई।
27 नवंबर की है घटना
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 27 नवंबर को शहबाद डेरी ए ब्लॉक में रहने वाले हिस्ट्री शीटर जयकुमार के लापता होने की सूचना मिली थी। जयकुमार की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति घर नहीं लौटे हैं। वहीं परिवार वालों ने जयकुमार के अपहरण होने की आशंका जताते हुए शक के आधार पर दीपक व राजकुमार के नाम पर शिकायत की थी। पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया लेकिन दोनों पुलिस को गुमराह करने लगे।
मोबाइल की लोकेशन से हुआ खुलासा
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि जयकुमार को आखिरी बार दीपक व राजकुमार के साथ देखा गया था। इतना ही नहीं 27 नवंबर को जिस जगह जयकुमार की लोकेशन मिली थी, ठीक वहीं दीपक व राजकुमार की भी लोकेशन मिली। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दोनाें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया और बताया कि दोनों ने जयकुमार द्वारा 2 साल पहले की गई मारपीट का बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी।
पहले बेरहमी से मारा, फिर पेट्रोल से जलाया
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों ने बंदूक की नोंक पर जयकुमार को कार में बिठाया था। इसके बाद उसे एक सुनसान गोदाम ले जाकर लाठियों से पीटा और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद कार में जयकुमार का शव रखकर दोनों यूपी के बड़ौत ले गए और वहां पेट्रोल डालकर उसके शरीर को आग लगा दी। पुलिस ने जयकुमार के शव के अवशेष व वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या व अपहरण का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : दादी की कान की बाली छीनकर भाग रहे थे बदमाश, पोती ने बाइक समेत दोनों को सड़क पर पटका
ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News