सड़क के ऊपर बना 2 मंजिला घर, सोशल मीडिया पर वायरल

Published : Nov 27, 2024, 12:09 PM IST
सड़क के ऊपर बना 2 मंजिला घर, सोशल मीडिया पर वायरल

सार

एक अधूरा, दो मंजिला मकान, जो एक सड़क के ऊपर बना है, ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है। 

जनसंख्या में अभूतपूर्व वृद्धि ने ज़मीन से जुड़े कई पहलुओं को प्रभावित किया है। इनमें से एक प्रमुख पहलू है घर का निर्माण। दुनिया भर में आजकल किराए के मकानों की कीमतें आसमान छू रही हैं। सोशल मीडिया पोस्ट्स से पता चलता है कि बेंगलुरु जैसे शहरों में भी एक कमरे के मकान का किराया बीस से पच्चीस हज़ार रुपये तक पहुँच गया है। इसी बीच एक घर के निर्माण की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 

बदलती है दुनिया नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई इस तस्वीर में एक सड़क के ऊपर बना दो मंजिला मकान दिख रहा है। सड़क पर बड़े वाहनों के आने-जाने लायक जगह भी छोड़ी गई है। इस वीडियो को अब तक तीन करोड़ तैंतीस लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और 13 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। हालांकि, यह साफ़ है कि घर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। दीवारें खड़ी कर छत डाल दी गई है, लेकिन दरवाज़े, खिड़कियाँ और प्लास्टर अभी बाकी है। घर को सहारा देने वाले खंभे सड़क के दोनों ओर की ज़मीन की दीवारों पर टिके हैं। बाईं ओर की ज़मीन से एक अधूरी सीढ़ी भी दिखाई दे रही है। 

 

यह वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ और कई लोगों ने मज़ेदार कमेंट्स किए। कुछ लोगों ने कहा कि भारतीय गाँव नए लोगों के लिए नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह इमारत उनके घर के पास है और यह वहाँ के सरपंच का घर है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर वह सरपंच नहीं होते, तो ऐसा घर कभी नहीं बन पाता। कुछ लोगों ने पूछा कि रील्स में गाने और वीडियो को इतनी अच्छी तरह कैसे मैच किया गया है। 

PREV

Recommended Stories

रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video
Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!