शुगर के मरीजों को सुला देती थी मौत की नींद, नर्स की 19 हत्याओंं ने जांच एजेंसियों को चौंकाया

इंसुलिन इंजेक्शन लगाकर हॉस्पिटल के मरीजों की हत्या करने वाली नर्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। नर्स ने यह कबूल किया है कि उसने आरोपों के अलावा और भी हत्याएं की हैं।

 

US Nurse Case. यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका से एक चौंकाने वाली खबर है। वहां की एक नर्स ने हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों को बेरहमी से मार डाला और जब पकड़ी गई तो डेढ़ दर्जन से ज्यादा हत्याओं का शॉकिंग खुसासा किया है। यह महिला नर्स यूएस में इन दिनों चर्चा का विषय है क्योंकि इस तरह से हॉस्पिटल में हत्या के बारे में शायद ही कोई सोचता होगा।

दो मौतों के बाद पकड़ी गई थी यह नर्स

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी स्टोट पेंसिल्वेनिया की नर्स हीदर प्रेसडी पर पहले ही इंसुलिन की ज्यादा डोज के कारण दो मरीजों की मौत का आरोप लगाया गया है। अब उसे आगे की कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। इसी जांच के दौरान नर्स ने इन दो हत्याओं के अलावा 17 और लोगों की हत्या करने की बात कबूल की है। यानि हीदर ने अब तक इसुलिन लगाकर 19 लोगों को मार डाला है। यह महिला नर्स 41 साल की है और 2020 के बाद से इसने शुगर के मरीजों को बिना किसी प्रिकॉशन के इंसुलिन देकर मारना शुरू कर दिया था।

महिला नर्स ने कबूलनामे में क्या बताया

अटॉर्नी जनरल मिशेल हेनरी ने महिला नर्स के खिलाफ नए आरोप दायर किए हैं। जिनमें दो हत्या के अलावा हत्या के प्रयास के 17 मामले और देखभाल पर निर्भर व्यक्तियों की उपेक्षा के 19 मामले शामिल हैं। ये सभी उन 19 मरीजों से जुड़े हैं जिन पर महिला नर्स द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप है। इन सभी पीड़ितों की उम्र 43 से 104 साल के बीच है। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि प्रेसडी के खिलाफ आरोप परेशान करने वाले हैं। यह समझना कठिन है कि कैसे एक नर्स जिस पर अपने मरीजों की देखभाल करने का भरोसा है, ने जानबूझकर लोगों को मारना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें

Watch Video: न्यूयार्क की सड़कों पर बहा ग्रीन लिक्विड, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'बैटमैन को बुलाओ'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS