सिर्फ 40 सेकंड में चकनाचूर हो गया इंडियन लड़के का सपना

Published : Apr 18, 2025, 04:13 PM IST
सिर्फ 40 सेकंड में चकनाचूर हो गया इंडियन लड़के का सपना

सार

तीसरे सवाल पर, यानी यूएस में आपके कोई रिश्तेदार या दोस्त हैं क्या, इस पर उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड वहां रहती है।

एक सवाल ज़िंदगी बदल सकता है, ये तो सुना होगा? एक इंडियन लड़के के साथ ऐसा ही हुआ, एक सवाल ने उसके सपने चकनाचूर कर दिए। वीज़ा इंटरव्यू में उसने एक सवाल का सच्चा जवाब दिया, और बस यही उसकी मुसीबत बन गई। अमेरिका जाने का सपना देख रहा था, पर 40 सेकंड में सब खत्म हो गया।

nobody01810 नाम के एक Reddit यूज़र ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती शेयर की। उसने बताया कि नई दिल्ली में यूएस एम्बेसी में B1/B2 टूरिस्ट वीज़ा के इंटरव्यू में क्या हुआ। उसने लिखा, 'हाल ही में यूएस एम्बेसी में मेरा B1/B2 वीज़ा का इंटरव्यू था, बस तीन सवालों के बाद, एक मिनट के अंदर मेरा वीज़ा रिजेक्ट कर दिया गया। मैं सोच रहा हूँ कि मैंने क्या गलती की, और अगली बार कैसे सुधारूँ।'

उसने बताया कि वो दो हफ़्ते के लिए अमेरिका घूमने का प्लान बना रहा था, जिसमें डिज़्नी वर्ल्ड, यूनिवर्सल स्टूडियो, कैनेडी स्पेस सेंटर और कई बीच शामिल थे। वीज़ा इंटरव्यू में उससे तीन सवाल पूछे गए:
आप यूएस क्यों जाना चाहते हैं? क्या आपने पहले कभी इंडिया के बाहर ट्रैवल किया है? क्या यूएस में आपके कोई रिश्तेदार या दोस्त हैं?

तीसरे सवाल पर, यानी यूएस में आपके कोई रिश्तेदार या दोस्त हैं क्या, इस पर उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड वहां रहती है। बस इसी सच्चे जवाब के बाद ऑफिसर ने बात खत्म कर दी। उसे 214(b) रिजेक्शन स्लिप थमा दी गई, और उसका ट्रैवल का सपना टूट गया। ज़्यादातर लोगों का मानना है कि गर्लफ्रेंड वाली बात बताना ही वीज़ा रिजेक्ट होने की वजह बना।

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका