एप्पल के संस्थापक Steve Jobs की घिसी हुई सैंडल की नीलामी, इतनी लग चुकी है बोली

Published : Nov 12, 2022, 07:01 PM ISTUpdated : Nov 12, 2022, 07:03 PM IST
एप्पल के संस्थापक Steve Jobs की घिसी हुई सैंडल की नीलामी, इतनी लग चुकी है बोली

सार

स्टीव की पहली बेटी लीजा ब्रेनन जॉब्स ने कहा, 'इस सैंडल से उनके पिता की सादगी का अंदाजा लगाया जा सकता है।'

ट्रेंडिंग डेस्क. एप्पल के संस्थापक व अमेरिका के बिजनेस टायकून रहे स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की सैंडल नीलाम होने जा रही हैं। julienslive.com वेबसाइट के मुताबिक Birkenstock Arizona कंपनी की ये सैंडल स्टीव जॉब्स हमेशा पहने रहते थे। अपने सादे लिबास और इस सैंडल के साथ वे हमेशा ऑफिस आया करते थे। बता दें कि स्टीव जॉब्स का निधन 5 अक्टूबर 2011 को हो गया था।

अबतक लग चुकी है इतनी बोली

जूलियंस लाइव वेबसाइट के मुताबिक इस सैंडल की हालत ठीक-ठाक है। इसे स्टीव ने काफी ज्यादा इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से इसका सोल कुछ हद तक घिस चुका है और ऊपर की ओर स्टीव के फुटप्रिंट्स नजर आते हैं। इसके बावजूद इस सैंडल को खरीदने के लिए काफी लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं। फिलहाल इसकी नीलामी की शुरुआत से अबतक 22,500 डॉलर्स (लगभग 18 लाख रु) तक की बोली लगाई जा चुकी है।

इतनी पहुंच सकती है बोली

नीलामी करा रही कंपनी का दावा कि स्टीव जॉब्स ने इस सैंडल को 1970 से 1980 के दशक के बीच पहना था। लगभग 10 साल तक यही सैंडल पहनने के बावजूद सैंडल पहने जाने लायक है। कंपनी को उम्मीद है कि इस सैंडल की बोली लगभग 80 हजार डॉलर्स (तकरीबन 65 लाख रु) तक पहुंच सकती है। नीलामी के लिए सैंडल को जब पहली बार सामने लाया गया तब स्टीव के परिवार के लोग भी उपस्थित रहे। इस दौरान स्टीव की पहली बेटी लीजा ब्रेनन जॉब्स ने कहा, 'इन सैंडल से उनके पिता की सादगी का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कभी दूसरों से हटकर दिखने के लिए कुछ भी नहीं लिया।'

यह भी पढ़ें : जंगल सफारी कर रहे लोगों की गाड़ी में घुसी शेरनी, आगे जो हुआ उसपर यकीन करना मुश्किल

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार