हाथियों का अद्भुत सफ़र: रेलवे ट्रैक पार करती विशालकाय ट्रेन-Video Viral

नब्बे से ज़्यादा हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार करता दिखा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। IFS अधिकारी प्रवीण कस्वां ने शेयर किया यह अनोखा नज़ारा, देखने वालों में खुशी की लहर।

rohan salodkar | Published : Nov 1, 2024 3:48 AM IST / Updated: Nov 01 2024, 09:19 AM IST

नुष्यों की तरह ही हाथी भी सामाजिक प्राणी होते हैं। पालतू हाथियों को अक्सर अकेले और जंजीरों से बांधकर रखा जाता है, जबकि जंगली हाथी अपने बच्चों और परिवार के साथ, अक्सर एक बड़े झुंड में घूमते हैं। जमीन पर रहने वाले सबसे बड़े जीवों के इस झुंड का एक साथ चलना, देखने वालों के मन में खुशी भर देता है। ऐसा ही एक वीडियो, जिसमें नब्बे से ज़्यादा हाथी एक के बाद एक रेलवे ट्रैक पार करते नज़र आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रवीण कस्वां, IFS ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर यह वीडियो शेयर किया है।

'रेलवे लाइन पार करते हाथियों की एक ट्रेन। छोटे से लेकर बड़े तक, हाथियों के झुंड का आकार अलग-अलग होता है। मैंने एक बार 95 हाथियों का एक झुंड देखा था। इस परिवार में कितने सदस्य हैं, गिनते रहिए।' वीडियो शेयर करते हुए प्रवीण कस्वां ने लिखा। वीडियो में बच्चों और बड़े हाथियों समेत लगभग पचास हाथी हैं। इनमें से पंद्रह से ज़्यादा हाथी के बच्चे हैं। यह वीडियो बहुत जल्दी ही सोशल मीडिया यूज़र्स को पसंद आ गया। कई लोगों ने अपनी खुशी ज़ाहिर की।

Latest Videos

 

'ऐसे विशालकाय जीवों को खुले मैदान में शांति से चलते देखकर अच्छा लगा' एक दर्शक ने लिखा। कई लोगों ने झुंड में चलते हाथियों को देखकर खुशी जताई। कुछ लोगों ने चिंता जताई कि अगर यह एक नियमित हाथी मार्ग है, तो हाथियों के रेलवे ट्रैक को सुरक्षित रूप से पार करने के लिए एलिवेटेड ट्रैक या अंडरपास क्यों नहीं हैं। खासकर तब, जब ट्रेन से टकराकर जंगली हाथियों की मौत की खबरें लगातार आ रही हैं। कुछ लोगों ने हाथी मार्गों को सुरक्षित रखने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया। हालांकि यह रेलवे ट्रैक के पास लगे CCTV का फुटेज है, लेकिन वीडियो में यह साफ नहीं है कि यह कहाँ का दृश्य है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज