बस में चोरी का हैरान कर देने वाला वीडियो, क्या आप पकड़ सकते हैं चोर को?

Published : Jun 10, 2025, 10:32 AM IST
बस में चोरी का हैरान कर देने वाला वीडियो, क्या आप पकड़ सकते हैं चोर को?

सार

चलती बस में कंडक्टर का फ़ोन चुराने का वीडियो वायरल। चोर की सफ़ाई देख लोग हैरान। क्या सीसीटीवी में कैद होगा चोर?

अक्सर कहा जाता है कि चोरी एक कला है। इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि किसी भी कला की तरह चोरी के लिए भी हाथ की सफ़ाई, सतर्कता और धैर्य ज़रूरी है। बस यात्रा के दौरान, ट्रेन यात्रा के दौरान, यहाँ तक कि शहर में चलते हुए भी, अगर कोई कुशल चोर आपके पास से गुज़रता है, तो यकीन मानिए आपकी कोई न कोई कीमती चीज़ चोरी हो चुकी होगी। ऐसा ही एक चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें चोर के हाथ की सफ़ाई देखकर लोग दंग रह गए।

घर के कलेश नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में एक चलती बस में कंडक्टर का फ़ोन चुराते हुए एक युवक दिखाई दे रहा है। बस में ज़्यादा भीड़ नहीं है। कंडक्टर अपनी सीट पर बैठा है। उसके ठीक पीछे एक युवक हाथ बांधे खड़ा है। कंडक्टर सामने किसी से कुछ कह रहा है। इसी दौरान युवक कंडक्टर के पास आकर खड़ा हो जाता है।

 

 

जब कंडक्टर आगे की तरफ़ देख रहा होता है, तभी बस रुकती है। पलक झपकते ही चोर कंडक्टर के बायीं तरफ़ रखे बैग से फ़ोन निकालकर उतर जाता है। उसी रास्ते से दूसरे यात्री बस में चढ़ते हैं और वीडियो खत्म हो जाता है। धैर्य से अपने मौके का इंतज़ार करके, सही समय पर काम को अंजाम देकर, बिना किसी को पता चले भाग जाने वाले चोर की लगन की कई लोगों ने तारीफ़ की। लेकिन, कुछ लोगों ने ये भी कहा कि बस में लगे सीसीटीवी कैमरे को न देख पाने वाला चोर इतना भी होशियार नहीं है। कुछ लोगों ने लिखा कि उसे अपने आस-पास के माहौल का ध्यान ही नहीं रहा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी