124 साल के मगरमच्छ के साथ 'कुश्ती'! 40 लाख बार देखा जा चुका है यह वीडियो

दक्षिण आफ्रिकेतील क्रोक वर्ल्ड कंजर्वेशन सेंटरमध्ये राहणारा १२४ वर्षांचा मगर हेन्री जगातील सर्वात वयोवृद्ध मगर आहे. किंग्स ऑफ पेनचे एलेवा यांनी नुकताच हेन्रीसोबतचा एक व्हिडिओ शेअर केला आहे ज्यामध्ये ते या महाकाय मगरीजवळ जाताना दिसत आहेत.

दक्षिण अफ्रीका के क्रोक वर्ल्ड कंजर्वेशन सेंटर में रहने वाला '124 साल का' मगरमच्छ हेनरी आज दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित मगरमच्छ है. हेनरी कुछ ही हफ़्तों में अपना 124वां जन्मदिन मनाने वाला है. यही वजह है कि हाल ही में क्रोक वर्ल्ड कंजर्वेशन सेंटर से हेनरी के बारे में कई खबरें सामने आई हैं. हाल ही में, किंग्स ऑफ पेन (Kings of Pain) के साथी एलेवा ने अपने इंस्टाग्राम पर हेनरी के साथ बिताए कुछ पलों को शेयर किया, जिसे लाखों लोगों ने देखा. 

वीडियो की शुरुआत में एलेवा एक तालाब के किनारे आराम कर रहे विशाल मगरमच्छ के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही एलेवा मगरमच्छ के पीछे जाने की कोशिश करते हैं, मगरमच्छ अचानक उछलकर पीछे मुड़ने की कोशिश करता है. अपने बुढ़ापे और विशाल शरीर के कारण पूरी तरह से पीछे मुड़ पाने में असमर्थ, मगरमच्छ अपना मुंह खोले हुए खड़ा रहता है, तभी एलेवा धीरे से उसकी पीठ पर हाथ फेरते हुए कहते हैं, "मुझे बहुत समय से डर नहीं लगा था. यह अद्भुत है," कंजर्वेशन सेंटर देखने आए बाकी लोगों से. वीडियो में आस-पास खड़े लोगों को हंसते हुए भी सुना जा सकता है. फिर वह तालाब की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि उनकी सभी गर्लफ्रेंड उनके पीछे हैं. इस दौरान तालाब में आधे डूबे और केवल सिर बाहर निकाले हुए कई मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं. 

Latest Videos

 

एलेवा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि स्टीव बैकशेल को हेनरी के साथ देखने के बाद से ही वह इस नील मगरमच्छ को देखना चाहते थे. 1900 में जन्मे हेनरी दुनिया के सबसे बुजुर्ग मगरमच्छ हैं. वह जल्द ही अपना 124वां जन्मदिन मनाएंगे. एलेवा ने इस अद्भुत सरीसृप को छूने की अनुमति देने के लिए क्रोक वर्ल्ड कंजर्वेशन सेंटर का आभार भी व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने सभी से हेनरी को देखने के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने का आग्रह किया. वीडियो को अब तक 40 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने एलेवा की बहादुरी की तारीफ़ की. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें आगाह भी किया. एक दर्शक ने लिखा, ‘भाई तुम मगरमच्छ का खाना हो?’

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह