कोई पेड़ पर चढ़ा तो कोई पानी लाने के बहाने नदी की तरफ भागा, कोरोना वैक्सीन के डर से भागे गांव के लोग

जब स्वास्थ्य अधिकारी वैक्सीन लगाने के लिए गांव पहुंचे तो वहां लोग बहुत डर गए। उन्हें लग रहा था कि वैक्सीन लगवाने से मर जाएंगे। डर के मारे वे पेड़ों पर चढ़ गए। महिलाएं बचने के लिए पास की नदी में भाग गईं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2021 10:49 AM IST

चेन्नई. कोरोना से बचने का वैक्सीन इकलौता हथियार है, लेकिन अभी भी इसे लेकर कई जगहों पर जागरुकता की कमी है। ताजा मामला कोयंबटूर का है। यहां गांवों में लोग वैक्सीन लेने से हिचकिचा रहे हैं। मामला कोयंबटूर के बाहरी इलाके में चादिवयाल के पास सरकार पोराथीपति के आदिवासी गांव का है।

वैक्सीन से बचने के लिए पेड़ों पर चढ़ गए
जब स्वास्थ्य अधिकारी वैक्सीन लगाने के लिए गांव पहुंचे तो वहां लोग बहुत डर गए। उन्हें लग रहा था कि वैक्सीन लगवाने से मर जाएंगे। डर के मारे वे पेड़ों पर चढ़ गए। महिलाएं बचने के लिए पास की नदी में भाग गईं।

Latest Videos

चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कनाग्रानी ने बतायास जैसे ही गांव के लोगों ने हमें देखा वे भाग गए। महिलाएं यह कहते हुए नदी में चली गईं कि उन्हें पानी लाना है। पुरुष खेतों और जंगलों में भाग गए। कुछ पेड़ों पर चढ़ गए। हमने कोशिश की, लेकिन वे वापस नहीं आए।  
 
10 आदिवासियों को ही लग सकी वैक्सीन

डॉक्टर्स की टीम ने कहा कि किसी तरह गांव में कम से कम 10 आदिवासियों को वैक्सीन लगाई जा सकी। 

उत्तर प्रदेश में भी आया था ऐसा मामला 
उत्तर प्रदेश में भी वैक्सीन को लेकर ऐसा ही मामला सामने आया था। बाराबंकी के सिसोदिया गांव में कम से कम 200 ग्रामीणों ने सरयू नदी में छलांग लगा दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव के लोगों को लग रहा था कि वैक्सीन नहीं बल्कि जहरीला इंजेक्शन लगाया जा रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना