विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर

Published : Dec 16, 2025, 05:26 PM IST
helmet

सार

मध्य प्रदेश में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान सीनियर सिटीजन बाइकर ने कहा- मेरे साइज़ का हेलमेट नहीं मिलता। पुलिस ने अपना हेलमेट ट्राई किया, फिट नहीं हुआ। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 26 .6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Viral helmet video: मध्य प्रदेश में एक रूटीन ट्रैफिक चेकिंग सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जाने वाला मोमेंट बन गया। इस दौरान हेलमेट चेकिंग के दौरान एक बुजुर्ग बाइकर की परेशानी देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। दरअसल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां सड़क पर एक ट्रैफिककर्मी एक बिना हेलमेट लगाए शख्स को रोकता है। इस दौरान वो जो परेशाना बताता है, उसे सुनकर कोई भी अचरज में पड़ सकता है।

रैडिट अकाउंट @vivekanandtiwarithetrafficcop हैंडल से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में, एक ट्रैफिक पुलिसवाला बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चला रहे एक सीनियर सिटीजन को रोकता है और बड़े आराम से पूछता है कि वह नियम क्यों तोड़ रहा है। वह आदमी नीचे उतरता है, मुस्कुराता है और जवाब देता है, "सर, मेरे साइज़ का हेलमेट ही नहीं मिलता।

पुलिसकर्मी  ने शख्स का किया हेलमेट टेस्ट

पहले तो पुलिसवाले को यकीन नहीं होता, लेकिन फिर वह अपना हेलमेट देता है और उसे राइडर के सिर पर रखने की कोशिश करता है। हालांकि, हेलमेट फिट नहीं होता, जिससे उस आदमी की बात सच साबित होती है। इन हालातों पर मुस्कुराते हुए, पुलिसवाला इस बातचीत को एक बड़े संदेश में बदल देता है, और हेलमेट बनाने वाली कंपनियों से सभी साइज़ के हेलमेट बनाने की अपील करता है, यह कहते हुए कि कई राइडर्स को ऐसी ही दिक्कतें हो सकती हैं। "रिक्वेस्ट कर रहा हूं, जो हेलमेट की कंपनियां हैं वो थोड़ा बड़े साइज़ का भी हेलमेट बनाएं। दादा जैसे बहुत से लोग और हैं जिनका थोड़ा सिर बड़ा है...  उनके लिए भी आप हेलमेट बनाएं। क्लिप शेयर करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कैप्शन में लिखा, “हेलमेट सभी के लिए ज़रूरी हैं। कंपनी से रिक्वेस्ट है: हर साइज़ के हेलमेट बनाएं।”

हेलमेट कंपनियों ने दिया रिएक्शन?

यह वीडियो ऑनलाइन तेज़ी से वायरल हो गया, और कुछ ही घंटों में इसे 26 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ और 1.7 लाख से ज़्यादा लाइक्स मिले। सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन शेयर किए है । एक यूज़र ने लिखा, "ऐसे पुलिसवाले हर जगह होने चाहिए।"  दूसरे ने कमेंट किया, "मैं एग्री हूं, मेरा सिर भी फुल फेस हेलमेट में फिट नहीं होता।" तीसरे ने मज़ाक में कहा, "अंकल को चालान पर प्रीमियम डिस्काउंट मिला है"।

वहीं हेलमेट बनाने वाली कंपनियों ने भी इस पर रिएक्ट किया हैा। स्टील बर्ड हेलमेट्स ने कमेंट किया कि वे उस बुज़ुर्ग राइडर को उनके साइज़ का हेलमेट गिफ़्ट करना चाहेंगे और उनसे एड्रेस मांगा है। कंपनी ने लिखा, "हाय! हम उन्हें उनके साइज़ का अपना एक हेलमेट गिफ़्ट करना चाहेंगे। अगर हां कोई उन्हें पर्सनली जानता है, तो प्लीज़ हमसे जुड़ने में मदद करें या उनके कॉन्टैक्ट डिटेल्स शेयर करें। थैंक्स!"

नीचे वीडियो देखें:

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कर्मचारी ने भेजा रोमांटिक छुट्टी का ईमेल, बॉस ने दिया उतना ही जोरदार जवाब-पढ़ें...
शादी से सिर्फ 2 घंटे पहले दुल्हन ने पूरी की अपनी आखिरी इच्छा-वीडियो हो रहा वायरल