बच्चे को नजर से बचाने मां ने कर डाला ये काम, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे फिदा

Published : Dec 02, 2025, 09:53 PM ISTUpdated : Dec 02, 2025, 10:12 PM IST
kid , mother

सार

 दवा से काम ने बने तो दुआ से इलाज करती है, वो मां है, क्या नहीं करती है। यहां इन शब्दों को चरितार्थ करने वाला वीडियो आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो मां की ममता को दिखता है।  

Viral Funny Kid Face With Titona: दुनिया में हर प्राणी के बीच जो सबसे कॉमन हैं, वो है मां का प्यार...जो जानवरों में भी उतना ही होता है, जितना इंसानों में। मां हर हाल में अपने बच्चों की सेफ्टी के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देती है। हमने कई वायरल वीडियो देखें है, जिसमें मां ने बच्चे के लिए खुद को कुर्बान कर दिया। एक वीडियो तो खासा वायरल हुआ था, जिसमें एक मगरमच्छ नदी में एक हिरण के बच्चे के पीछे पड़ा है। इस बीच मां ये सब देखकर वो मगरमच्छ के सामने आहार बनने आ जाती है। वो अपनी जान देकर बच्चे की जान बचा लेती है। यहां हम एक मां का ऐसा वीडियो शेयर कर रहे है, जिसमें वो अपने बेटे को नजर से बचाने के लिए जो करती है वो फनी होने के साथ बेहद इमोशनल कर देने वाला है। 

बेटे को नजर से बचाने लगा दिए पूरे चेहरे पर टिटोना

रैडिट अकाउंट ZyadaKuchNai पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक बाइक पर फैमिली नजर आ रही है। इसमें पति और पत्नी के साथ बेटा भी बैठा हुआ है। लेकिन जैसे ही आप उसका चेहरा देखेंगे आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी। दरअसल बालक के पूरे चेहरे पर जगह जगह बड़ा- बड़ा टिटोना लगाया है। ये मासूम अपने आसपास के लोगों को कौतूहल से देखता है, इस लड़के के पीछे चलने वाला कोई शख्स वीडियो बना लेता है। जो अब रैडिट पर वायरल हो रहा है। 

टिटोना में दिखी मां की ममता

वायरल वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए हैं। कई लोगों ने कहा कि मां से कोई नहीं लड़ सकता है। उसे बच्चे की शक्ल बिगड़ने का नहीं, बल्कि उसे स्वस्थ रखने की कवायद है। गावों में अक्सर मां इसी तरह बुरी निगाह से बचाने के लिए टिटोना लगाती हैं, लेकिन यहां जिस तरह पूरे चेहरे पर टिटोना लगा दिए, उससे यूजर्स बहुत सरप्राइज हैं। यूजर्स ने कहां कि जिसकी ऐशी मां है, उसे किसी नजर लगना तो दूर छूकर भी नहीं गुजर सकती है।

मां ने बच्चे को नजर से बचाने किया ये काम- 
 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़