
सोशल मीडिया पर इस वायरल फोटो ने बवाल मचा दिया है, कुछ ट्रेवलर्स इसे देख जमकर चुटकी ले रहे हैं तो कुछ लगेज सेफ्टी को लेकर चिंतित हैं। रेडिट पर एक यजूर ने जैसे ही ये फोटो डाला, लोगों का सबसे पहला सवाल था कि क्या वह फ्लाइट सकुशल लैंड कर पाई या कोई अनहोनी हो गई? इस पोस्ट को एक पैसेंजर के भतीजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसपर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। हर कोई यह जानने की कोशिश में लग गया कि आखिर इस फ्लाइट में हुआ क्या था।
ऐसे वायरल हुई सूटकेस की फोटो
दरअसल, रेडिट पर mildlyinfuriating नामक एक आईडी से इस फोटो को पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा था, 'लैंडिंग के बाद मेरे अंकल का बैग'। फोटो में देखा जा सकता है कि ये ट्रेवल बैग कितनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। देखकर ऐसा लगता है जैसे इस बैग में धमाका हुआ हो। वहीं, सोशल मीडिया पर ये पोस्ट देखकर कई लोग खौफ में हैं, हर कोई कयास लगा रहा है कि इस फ्लाइट के साथ क्या हुआ होगा। देखते-देखते इस पोस्ट पर 96 हजार से ज्यादा वोट और साढ़े चार हजार से ज्यादा कमेंट आ गए।
फोटो पर आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने फोटो देखकर लिखा, सही बताना ये फ्लाइट लैंड हुई थी या इस बैग को ऊपर से ही फेंक दिया? दूसरे यूजर ने लिखा, यकीनन ये प्लेन क्रैश हुआ है। वहीं एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, क्या किसी ने इसे प्लेन के इंजन में डाल दिया था? कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी आपबीती भी सुनाई कि कैसे फ्लाइट्स के दौरान सूटकेस लोडिंग-अनलोडिंग कितनी बुरी तरह से की जाती है। वहीं खुद को एयरलाइंस का जानकार बताने वाले एक शख्स ने लिखा कि संभव है कि ये बैग एयरपोर्ट पर टग ट्रक (बड़े विमानों को खींचने वाले ट्रक) की चपेट में आकर उसके नीचे फंस गया हो। मैंने ऐसा होते कई बार देखा है। मामला जो कुछ भी हो, इस पोस्ट के बाद फ्लाइट में लगेज सेफ्टी को लेकर फिर बहस छिड़ गई है।
यह भी पढ़ें : नवजात बच्चे को सड़क किनारे सोने के लिए छोड़ देती है ये मां, बताई अजीब वजह
ऐसी ही रोचक खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News