Viral India Video: ...जब तेंदुए पर भारी पड़ा देसी कुत्ता, वीडियो देखें कैसे डर के मारे दुम दबाकर भागा

Published : Apr 07, 2025, 08:54 PM IST
Viral india Video

सार

Viral India Video: एक वायरल वीडियो में देखा गया कि एक बहादुर कुत्ता तेंदुए को चुपके से डराकर भगा देता है। रणथंभौर नेशनल पार्क द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

Viral India Video: नेचर के सरप्राइजिंग मोमेंट अक्सर हमें चौंका देते हैं। हम चाहे इसे कितना भी समझने की कोशिश करें, पर हर बार नेचर के अद्भत क्षण हमें सरप्राइज कर देते हैं। हालिया ​वीडियो इसका ताजा एग्जाम्पल है। जिसमें एक तेंदुए, एक देसी कुत्ते से डरकर दुम दबाकर भाग खड़ा होता है। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

क्या है वायरल वीडियो में?

वीडियो में एक तेंदुआ एक रिहायशी इलाके में चुपचाप घुसते हुए दिख रहा है और सीढ़ियों से ऊपर की ओर बढ़ता है, शायद शिकार की तलाश में। लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़ता है, एक सतर्क और चौकन्ना कुत्ता अचानक उस पर भौंकता हुआ झपट पड़ता है। अचानक कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर तेंदुआ डर के मारे पलटकर उछल पड़ता है और तुरंत भाग खड़ा होता है। बिल्कुल ऐसे जैसे उसे किसी 'अज्ञात शक्ति' ने चौंका दिया हो।

 

 

अब तक 3.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है यह वायरल वीडियो

इस वीडियो को रणथंभौर नेशनल पार्क (@ranthamboresome) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और अब तक इसे 3.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है—''COEXISTENCE''

नेटिज़न्स के रिएक्शन भी मेजदार

हालांकि इस वायरल वीडियो की सटीक लोकेशन का पता नहीं चल सका है। पर नेटिजन्स इस पर बड़े ही मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर मजाक में कहते हैं कि "भाई अब अपने लोकल डॉग गैंग का बॉस बन गया होगा" तो दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि, "सरप्राइज अटैक स्ट्रेटेजी लेवल–मास्टर"। एक यूजर कहते हैं कि, "तेंदुआ सिर्फ इसलिए भागा क्योंकि वह चौंक गया था… वरना..."।

पहले भी देखे गए हैं ऐसे पल

यह पहला मौका नहीं है जब किसी कुत्ते को तेंदुए को पीछे हटाते देखा गया हो। इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जहां लोकल डॉगी ने अपनी बहादुरी और चपलता से जंगली जानवरों को चौंका दिया।

 

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी