
वायरल डेस्क। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक कहानी लोगों का दिल छू रही है। जहां अमेरिका के कनेक्टिकट में रहने वाली तीन बहनों ने 4 साल बाद अपने मृत पिता की धड़कनों को सुना। जिसके बाद वह अपने आंसू रोक नहीं पाई। वही वायरल हुई इस खबर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और हैरान हैं कि आखिर 4 साल बाद कैसे कोई मृत इंसान की धड़कनों को सुन सकता है?
बेटियों ने 4 साल बाद सुनी मृत पिता की धड़कनें
दरअसल, टुडे शो नाम के इंस्टाग्राम पेज पर एक स्टोरी शेयर की गई है। जिसमें बताया गया है कि, 2019 में किसंद्रा सेंटियागो नाम की एक महिला के पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद उनके परिवार ने उनके सभी और गंज को डोनेट करने का फैसला लिया था। हालांकि इस दौरान किसंद्रा यह तय कर लिया था कि उनके पिता का हार्ट जिसे भी मिलेगा उसे वोट ढूंढ कर रहेंगी। वही बताया कि 4 साल बाद अपनी पिता की धड़कनों को समझो वाकई में किसी चमत्कार से कम नहीं।
मृत पिता के हार्ट ने बचाई शख्स की जान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसंद्रा इस फैसले ने पीटर टर्जर नाम के युवक की जान बचा ली। टर्जर 2016 में रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। जिसके बाद उनकी कई सर्जरी हुई थी। सर्जरी के दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट का भी सामना करना पड़ा था। ओपन हार्ट सर्जरी कर कर उनकी जान बचा ली थी लेकिन इसके बाद भी उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और 2019 में डॉक्टरों ने उन्हें हार्ट ट्रांसप्लांट की सलाह दी, और संयोगवश उन्हें एस्टेबन सेंटियागो का दिल मिला।
सोशल मीडिया पर आई कमेंट की बाढ़
इस कहानी को जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग इसे भगवान का करिश्मा बता रहे हैं तो कई लोग इसे इंसानियत की मिसाल। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भगवान ने हम सभी को एक जैसा ही बनाया है हमें एक दूसरे से सीखने की जरूरत है और ऐसे ही एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें - जवानी में क्यों आ रहे Heart Attack? ये फूड आइटम देते हैं इस बीमारी को दावत
ये भी पढ़ें - कैंसर की दवा से कम होगा Heart Disease का खतरा, नई रिसर्च में हुआ खुलासा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News