दावाः किडनी बेचकर प्रेमी ने प्रेमिका को गिफ्ट किया iPhone 16 Pro Max

Published : Apr 28, 2025, 02:53 PM IST
दावाः किडनी बेचकर प्रेमी ने प्रेमिका को गिफ्ट किया iPhone 16 Pro Max

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का आईफोन 16 प्रो मैक्स के लिए अपनी किडनी बेचने का दावा कर रहा है। लड़के के पेट पर टाँके दिख रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसे नकली मान रहे हैं।

प्यार अंधा होता है, ये तो हम सब जानते हैं। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस मामले में तो हद ही हो गई। हुआ यूँ कि एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से नए लॉन्च हुए आईफोन 16 प्रो मैक्स की फरमाइश कर दी। अपने प्यार के लिए लड़के ने अपनी किडनी ही बेच दी। बॉयफ्रेंड के दोस्तों ने लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उसके पेट पर टाँके दिख रहे हैं। 

इस घटना की सच्चाई क्या है, ये अभी तक पता नहीं चला है। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लड़के की खूब आलोचना हो रही है। कुछ सोशल मीडिया ग्रुप्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि किसी के लिए अपनी जान से ज़्यादा कुछ नहीं होता और किसी गैजेट के लिए शरीर का कोई भी अंग नहीं बेचना चाहिए। कई लोगों ने लिखा कि आजकल की युवा पीढ़ी सोशल स्टेटस और गर्लफ्रेंड को खुश करने के चक्कर में अपनी सेहत और भविष्य बर्बाद कर रही है। 

जब उसके दोस्त वीडियो बना रहे थे और घटना के बारे में बता रहे थे, तब लड़का मुस्कुरा रहा था। पीले टी-शर्ट और नीली जींस पहने लड़का बीच-बीच में अपनी टी-शर्ट ऊपर उठा रहा था। उसके पेट के दाईं ओर टाँके दिख रहे थे। अपने घाव दिखाने के बाद भी लड़का खुश दिख रहा था और इधर-उधर घूम रहा था। उसके पेट के घाव पर लगी पट्टी ज़्यादा पुरानी नहीं लग रही थी, जिससे पता चलता है कि चोट ज़्यादा पुरानी नहीं है। लड़के के चेहरे पर दर्द का कोई भाव नहीं था, जिससे कुछ लोगों को शक हुआ।  

कई लोगों ने लिखा कि लड़के ने वीडियो के लिए ही अपने पेट पर पट्टी बाँधी होगी। एक सर्जन नाम के अकाउंट से कमेंट आया कि किडनी का ऑपरेशन तो ऐसे नहीं होता, जिससे बवाल मच गया। कुछ लोगों ने कहा कि वो कोई नकली डॉक्टर होगा। कुछ ने पूछा कि क्या भारत में डॉक्टरों की डिग्री भी नकली होती है? कुछ का कहना था कि लड़के को दर्द होता नहीं दिख रहा, शायद उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बेवकूफ़ बनाने के लिए ही पट्टी बाँधी होगी। कुछ ने कहा कि भारत में किडनी बेचना गैरकानूनी है और लड़के को जेल भेज देना चाहिए। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़