मां-बेटे के पीछे पड़ा खूंखार भालू, हिलाकर रख देगा ये खौफनाक Video

Published : Sep 13, 2024, 06:26 PM ISTUpdated : Sep 13, 2024, 07:10 PM IST
bear predator

सार

वायरल वीडियो में एक भालू नाव पर सवार मां-बेटे का पीछा करता दिख रहा है। भालू की स्पीड देखकर आपकी सांसें भी ऊंची नीची होने लगेंगी।

वायरल न्यूज, bear chases speed boat mother child lake । भालू खूंखार शिकारी है, ये जानवर गांव में अक्सर बच्चों को उठा ले जाता है। ऐसे में पेरेंटस को बहुत अलर्ट होने की जरुरत है। वहीं इस बीच एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है । जिसमें मां और एक मासूम स्पीड वोट में नदी में वोटिंग में मस्त हैं, इस बीच एक भालू उनके पीछे पड़ जाता है। इस हैरतअंगेज को वीडियो को देख आपकी सांसें भी ऊंची नीची होने लगेगीं।

वोट के पीछे भागा भालू

वीडियो की शुरुआत एक झील के किनारे फ्लोटिंग शिप से होती है, जिसमें एक मासूम बच्चा हाथ में मोबाइल लेकर आसपास का नजारा शूट कर रहा होता। इस बीच एक भूरा भालू झील के किनारे से उनका पीछा करने में जुट जाता है। वो काफी तेज स्पीड से दौड़कर नाव को पकड़ने की कोशिश करता है। भालू को नजदीक आता देखकर स्पीड वोट की ऱफ्तार बढ़ाई जाती है। हालांकि भालू भी हाकर नहीं मानता, वो भी और ताकत लगाकर नाव को झपटने की कोशिश करता है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 31 मिलियन बार देखा गया है। क्लिप महज 11 सेकंड की है, लेकिन इसने दुनियाभर के दर्शकों को चौंका दिया है।

 




नेटीजन्स ने किया लोगों को अलर्ट

एक यूजर ने भालुओ के बारे में इंफॉमेशन देते हुए बताया कि भालू की कई नस्लें 35-40 मील प्रति घंटे (56-64 किमी/घंटा) तक की गति से दौड़ सकता है। वहीं स्मॉल डीजल से चलने वाली शिप आम तौर पर लगभग 10-15 मील प्रति घंटे (16-24 किमी/घंटा) की स्पीड से चलता है, इसका अर्थ है कि एक भालू जमीन पर छोटी नाव से आसानी से आगे निकल सकता है, हालांकि, पानी में नाव की स्पीड ज्यादा हो सकती है।

ये भी पढ़ें- 

PREV

Recommended Stories

पोती ने दिखाई दादा की आदत! वीडियो को कुछ घंटों में मिले 4.5 मिलियन व्यूज
फेरे से ठीक पहले BF से मिलने पहुंची दुल्हन, वायरल वीडियो पर यूजर्स ने उठाए सवाल