मां-बेटे के पीछे पड़ा खूंखार भालू, हिलाकर रख देगा ये खौफनाक Video

वायरल वीडियो में एक भालू नाव पर सवार मां-बेटे का पीछा करता दिख रहा है। भालू की स्पीड देखकर आपकी सांसें भी ऊंची नीची होने लगेंगी।

Rupesh Sahu | Published : Sep 13, 2024 12:56 PM IST / Updated: Sep 13 2024, 07:10 PM IST

वायरल न्यूज, bear chases speed boat mother child lake । भालू खूंखार शिकारी है, ये जानवर गांव में अक्सर बच्चों को उठा ले जाता है। ऐसे में पेरेंटस को बहुत अलर्ट होने की जरुरत है। वहीं इस बीच एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है । जिसमें मां और एक मासूम स्पीड वोट में नदी में वोटिंग में मस्त हैं, इस बीच एक भालू उनके पीछे पड़ जाता है। इस हैरतअंगेज को वीडियो को देख आपकी सांसें भी ऊंची नीची होने लगेगीं।

वोट के पीछे भागा भालू

Latest Videos

वीडियो की शुरुआत एक झील के किनारे फ्लोटिंग शिप से होती है, जिसमें एक मासूम बच्चा हाथ में मोबाइल लेकर आसपास का नजारा शूट कर रहा होता। इस बीच एक भूरा भालू झील के किनारे से उनका पीछा करने में जुट जाता है। वो काफी तेज स्पीड से दौड़कर नाव को पकड़ने की कोशिश करता है। भालू को नजदीक आता देखकर स्पीड वोट की ऱफ्तार बढ़ाई जाती है। हालांकि भालू भी हाकर नहीं मानता, वो भी और ताकत लगाकर नाव को झपटने की कोशिश करता है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 31 मिलियन बार देखा गया है। क्लिप महज 11 सेकंड की है, लेकिन इसने दुनियाभर के दर्शकों को चौंका दिया है।

 




नेटीजन्स ने किया लोगों को अलर्ट

एक यूजर ने भालुओ के बारे में इंफॉमेशन देते हुए बताया कि भालू की कई नस्लें 35-40 मील प्रति घंटे (56-64 किमी/घंटा) तक की गति से दौड़ सकता है। वहीं स्मॉल डीजल से चलने वाली शिप आम तौर पर लगभग 10-15 मील प्रति घंटे (16-24 किमी/घंटा) की स्पीड से चलता है, इसका अर्थ है कि एक भालू जमीन पर छोटी नाव से आसानी से आगे निकल सकता है, हालांकि, पानी में नाव की स्पीड ज्यादा हो सकती है।

ये भी पढ़ें- 

Share this article
click me!

Latest Videos

2029 में कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री? योगी-राहुल में किसका राजयोग है प्रबल
'हिम्मत कैसे पड़ गई...' BJP विधायक ने इंस्पेक्टर से कहा- अब आर-पार होगा
छोटे खिलाड़ी के लिए जमीन पर बैठे मोदी #Shorts
CJI के घर PM मोदी की गणपति पूजा पर विपक्ष को क्यों लगी मिर्ची? BJP ने धो डाला
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts