टूटे पुल पर बच्चों का जुगाड़: झारखंड के स्कूल का खतरनाक रास्ता-Video Viral

Published : Jul 05, 2025, 02:00 PM IST
झारखंड का खुंटी गांव।

सार

झारखंड के खुंटी में टूटे पुल से स्कूल जाने को मजबूर बच्चे। बांस की सीढ़ी और नदी पार कर पढ़ाई का जज्बा दिखाते वीडियो ने उठाए सवाल। प्रशासन ने वैकल्पिक रास्ता बनाने का दिया आश्वासन।

नेता लोग विकास की बातें करते हैं, लेकिन असलियत में कई जगह हालात बिल्कुल उल्टे हैं। खासकर, हाल ही में भारत में टूटे हुए पुलों और खराब सड़कों की संख्या बढ़ी है। राज्यसभा में बताया गया कि 2024 में ही 21 पुल टूट गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इसी तरह की एक और कहानी दिखाता है।

ANI ने झारखंड के खुंटी गाँव का एक वीडियो शेयर किया। इसमें बच्चे स्कूल जाने के लिए एक टूटे हुए पुल से होकर गुज़रते दिख रहे हैं। वीडियो में बच्चे पहले टूटे पुल के गैप को सावधानी से पार करते हैं, फिर नदी में उतरते हैं और बांस की सीढ़ी से दूसरे तरफ चढ़ते हैं।

 

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि 19 जून को हुई बारिश के बाद पेलाल गाँव का बनाई नदी पर बना पुल टूट गया। गाड़ियों को घूमकर जाना पड़ता है, लेकिन स्कूली बच्चों, खासकर गरीब परिवारों के बच्चों के लिए, स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। गाँव वालों ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए माता-पिता या कोई बड़ा उन्हें स्कूल छोड़ने और लाने जाता है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एसडीओ अरविंद ओझा ने कहा कि दो-तीन दिन में एक वैकल्पिक सड़क बन जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बांस की सीढ़ी हटा दी गई है क्योंकि लोगों की सुरक्षा ज़रूरी है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH