चीते की फुर्ती दिखा बचाई बुजुर्ग की जान, रील बनाते देवदूत बना युवक, वीडियो वायरल

एक युवक द्वारा चलती ट्रेन के पास रील बनाते समय एक बुजुर्ग को गिरने से बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक की इस साहसिक कार्य की प्रशंसा हो रही है।

Rupesh Sahu | Published : Sep 8, 2024 6:48 AM IST / Updated: Sep 08 2024, 12:56 PM IST

वायरल न्यूज, viral video dance reel saves elderly man on train platform । मेट्रो ट्रेन, लोकल ट्रेन और रेलवे प्लेटफॉर्म पर रील बनाने वालों की रेलमपेल मची रहती है। इसमें डांस वीडियो बनाने वालों की तादाद सबसे ज्यादा होती है। लेकिन ऐसी रील बनाते समय यदि किसी की जान बचा ली जाए तो ये काम भी तारीफ के काबिल बन जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक चलती ट्रेन के ठीक बाजू में डांस करते हुए रील शूट कर रहा है। इस दौरान अचानक चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा एक बुजुर्ग उसके ठीक आगे गिरता है, युवक डांस छोड़कर बहुत तेजी से इस बुजुर्ग को थाम लेता है। वहीं इस टीम का एक अन्य युवक भी मदद की लिए पहुंच जाता है। अब इस युवक का ये जान बचाने वाला वीडियो वायरल हो गया है।
जान बचाने का वीडियो हुआ वायरल

@Bhincharpooja के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस में चलती ट्रेन के बैकग्राउंड के साथ डांस मूव्स दिखा रहा है। इस दौरान एक बुजुर्ग चलती ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश करता है, वो ट्रेन के अपोजिट साइड उतरता है, फिजिक्स के रूल के मुताबित उसका गिरना तय था, और वो बुरी तरीके प्लेटफॉर्म पर गिरता भी है, लेकिन ठीक इसी समय ये युवक उसका सिर जमीन पर लगने से पहले ही उसे अपने हाथों में थाम लेता है। वहीं इसका एक अन्य साथी भी मदद के लिए यहां आ जाता है। वहीं ये पूरी घटना मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड होती रहती है। जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
 

Latest Videos



युवक को देवदूत बता रहे लोग
सोशल मीडिया पर इस युवक की खूब तारीफें हो रही हैं। ज्यादातर लोगों ने इसे बुजुर्ग के लिए देवदूत की तरह बताया है। एक नेटीजन्स ने लिखा- पहली बार रील बनाते हुए कोई अच्छा काम देखा।  


ये भी पढ़े- 

पापा की परी की Shocking Riding, गिरी तो पीछे वाले कर दिया ये हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ