चीते की फुर्ती दिखा बचाई बुजुर्ग की जान, रील बनाते देवदूत बना युवक, वीडियो वायरल

Published : Sep 08, 2024, 12:18 PM ISTUpdated : Sep 08, 2024, 12:56 PM IST
viral video dance reel

सार

एक युवक द्वारा चलती ट्रेन के पास रील बनाते समय एक बुजुर्ग को गिरने से बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक की इस साहसिक कार्य की प्रशंसा हो रही है।

वायरल न्यूज, viral video dance reel saves elderly man on train platform । मेट्रो ट्रेन, लोकल ट्रेन और रेलवे प्लेटफॉर्म पर रील बनाने वालों की रेलमपेल मची रहती है। इसमें डांस वीडियो बनाने वालों की तादाद सबसे ज्यादा होती है। लेकिन ऐसी रील बनाते समय यदि किसी की जान बचा ली जाए तो ये काम भी तारीफ के काबिल बन जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक चलती ट्रेन के ठीक बाजू में डांस करते हुए रील शूट कर रहा है। इस दौरान अचानक चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा एक बुजुर्ग उसके ठीक आगे गिरता है, युवक डांस छोड़कर बहुत तेजी से इस बुजुर्ग को थाम लेता है। वहीं इस टीम का एक अन्य युवक भी मदद की लिए पहुंच जाता है। अब इस युवक का ये जान बचाने वाला वीडियो वायरल हो गया है।
जान बचाने का वीडियो हुआ वायरल

@Bhincharpooja के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस में चलती ट्रेन के बैकग्राउंड के साथ डांस मूव्स दिखा रहा है। इस दौरान एक बुजुर्ग चलती ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश करता है, वो ट्रेन के अपोजिट साइड उतरता है, फिजिक्स के रूल के मुताबित उसका गिरना तय था, और वो बुरी तरीके प्लेटफॉर्म पर गिरता भी है, लेकिन ठीक इसी समय ये युवक उसका सिर जमीन पर लगने से पहले ही उसे अपने हाथों में थाम लेता है। वहीं इसका एक अन्य साथी भी मदद के लिए यहां आ जाता है। वहीं ये पूरी घटना मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड होती रहती है। जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
 



युवक को देवदूत बता रहे लोग
सोशल मीडिया पर इस युवक की खूब तारीफें हो रही हैं। ज्यादातर लोगों ने इसे बुजुर्ग के लिए देवदूत की तरह बताया है। एक नेटीजन्स ने लिखा- पहली बार रील बनाते हुए कोई अच्छा काम देखा।  


ये भी पढ़े- 

पापा की परी की Shocking Riding, गिरी तो पीछे वाले कर दिया ये हाल

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक