Diwali Special: 1 घंटा में अंदर-बाहर पूरे घर की पुताई,इतनी है धुरंधर कोबरा गैंग

सार

दिवाली की तैयारी में जुटे लोगों के लिए एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। कोबरा गैंग नाम का एक ग्रुप बिल्डिंग पर बिजली की रफ़्तार से पुताई करता दिख रहा है। देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।

वायरल न्यूज, diwali special painting cobra gang । दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है, इस दिन महालक्ष्मी, गणेश और मां सरस्वती की पूजा - अर्चना की जाती है। इसके लिए पूरे घर को साफ-सुथरा किया जाता है। महीनों पहले से रंग-रोगन का काम शुरु हो जाता है। हालात ऐसे होते हैं कि दिवाली के दिन तक कुछ ना कुछ काम चलता रहता है। सबसे बड़ी टेंशन एक्सटीरियर पेंट की होती है। कई मर्तबा इन दीवालों तक पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है। वहीं इस पेंटिंग में कई दिन खप जाते हैं। लेकिन एक पुताई करने वाला एक ऐसा गैंग है जो घंटों का काम मिनटों में कर देता है। कोबरा गैंग की पुताई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

virat_cricket_786 के इंस्टाग्राम पर शेयर क्लिप को यूजर ने कैप्शन दिया है। दिवाली स्पेशल पेंटिंग कोबरा गैंग...इसमें देखा जा सकता है कि एक बिल्डिंग पर चार से पांच लोग पुताई करने चड़े हैं। ये जिस तरह से पेंटिंग कर रहे हैं, उसे देखकर आप सरप्राइज हो सकता हैं। दरअसल ये लोग एकदम छिपकली स्टाइल में दीवालों चिपक-चिपककर पुताई करने में जुटे हुए हैं। ये इतनी तेजी से काम करते हैं कि कुछ मिनटो में पूरी दीवाल पोत देते हैं। इनको देखने के लिए चारों तरफ झुंड लगा हुआ है।

Latest Videos

 

 

इंटरनेट यूजर्स ने की लेबर की जमकर तारीफ 

virat_cricket_786 के इंस्टाग्राम का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  हजारों  लोगों ने इसे लाइक किया है। नेटीजन्स ने इस पर ज़बरदस्त कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- ये कोबरा नहीं छिपकली गैंग है। दूसरे ने कहा श्योर इनके पूर्वज बंदर थे। वहीं कुछ लोगों ने इनका कॉन्टेक्ट नंबर मांगा है। वहींंइं इटरनेट यूजर्स ने इस तरह की पुताई से तौबा की है। लोगों ने कहा इनमें से एक भी नीचे टपक जाएगा तो मालिक का खर्चा बढ़ जाएगा।  

ये भी पढ़ें-
रंगरलिया मना रहा था कपल, दरवाजे पर हुई दस्तक, फिर जो हुआ वो

Share this article
click me!

Latest Videos

Kangana Ranaut को मिले 1 लाख के बिल पर बवाल, Electricity Board ने बताई दावे की असलियत
Madhya Pradesh के ईसागढ़ तहसील में गुरुजी महाराज मंदिर पहुंचे PM Modi, विधिवत की पूजा-अर्चना की