बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video

Published : Dec 07, 2025, 07:48 AM IST
बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video

सार

बेंगलुरु में एक विदेशी पर्यटक ने ऑटो में सफर करते बछड़े का वीडियो शेयर किया। इसे 'भारत का अजूबा' बताने पर वीडियो वायरल हो गया। कई भारतीयों ने इसे देश का एक आम दृश्य बताया।

बेंगलुरु: बेंगलुरु शहर में काफी भीड़भाड़ थी. हर तरफ तेज रफ्तार गाड़ियां दौड़ रही थीं... लेकिन, विदेशी टूरिस्ट पाब्लो गार्सिया की नजरें एक खास नजारे पर जाकर टिक गईं. एक ऑटो-रिक्शा में शांति से सफर करता हुआ एक बछड़ा. जब पाब्लो गार्सिया अपने ऑटो से शहर में घूम रहे थे, तभी उन्होंने अपने बगल से गुजर रहे एक दूसरे ऑटो पर ध्यान दिया. वह ऑटो ट्रैफिक जाम के बीच से आगे बढ़ रहा था. उसके अंदर एक बछड़ा एक आम यात्री की तरह शांति से बैठा था. विदेशी टूरिस्ट पाब्लो के लिए यह नजारा बिल्कुल अनपेक्षित था. वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद पाब्लो गार्सिया ने लिखा- 'भारत के अजूबों में से एक'.

वैसे भी, इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने हाथों-हाथ लिया. वीडियो शेयर होने के कुछ ही घंटों में इसे 40,000 से ज्यादा लोगों ने देख लिया. भारत में कई जगहों पर ऐसी अनोखी लेकिन मजेदार घटनाएं देखने को मिल जाती हैं. वीडियो देखकर कई लोगों ने याद दिलाया कि यह यहां की आम जिंदगी का हिस्सा है. कुछ लोगों ने तो देश भर की अपनी यात्राओं के ऐसे ही अनुभव भी शेयर किए.

 

एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह एक क्लासिक बेंगलुरु सीन है'. एक और ने लिखा कि बछड़े ने 'एक राइड बुक की है और उसे एक नई जगह पर छोड़ने के लिए कहा है'. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'भारत में आपका स्वागत है भाई...'. जो भी हो, पाब्लो गार्सिया के शेयर किए गए इस वीडियो पर मजेदार और प्यारे कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल