
Tadke Wale Fruit Momo: मॉडर्न युग में कुछ भी संभव है। यहां हर परंपरा टूटने की कगार पर है। इंसान को हर जगह नयापन चाहिए, इसके लिए वो किसी हद तक भी जा सकता है। यहां हम आपको एक ऐसे ही मामले को दिखाने जा रहे हैं। जिसका कोई सिर-पैर नहीं है, जिसे आज तक ना सुना ना समझा गया है, लेकिन फिर वो है। लोग उसे ट्राय कर रहे है। इस ट्रायल के चक्कर में ही एक शख्स का बिजनेस फल-फूल रहा है। अब क्या है, ये क्या कर रहा है, क्यों कर रहा है। इसकी पड़ताल भी करना जरुरी है। लेकिन जो भी है, सोशल मीडिया यूजर्स इससे खुश तो कतई नहीं हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट Foodpandits! पर शेयर किए गए वीडियो में एक इंफ्लुएंसर रेहड़ी वाले के पास पहुंचता है। जो बेहद अजीबोगरीब मोमोज बना रहा है। वो फल को काटकर उन्हें तेल में तल रहा है। वह केले, सेब, अंगूर और संतरे काटकर उन्हें बकायदा तेज आग पर तल रहा है। इसके बाद इस पर बटर और मसाले डाल रहा है। इस व्यंजन को और भी अनोखा बनाने के लिए, वह ऊपर से अजवायन और मिर्च के टुकड़े छिड़कता है। तीखी मिर्च के अलावा नमक और तमाम इंडियन मसाले इसमें डालकर रेड होने तक भूंजता है। फिर इसमें पानी डालकर लिक्विड फॉर्म में उबालता है। इसके बाद इसमें चार फ्राई मोमोज और क्रीम डालकर ग्राहक को परोस देता है। एक प्लेट के लिए वो कस्टमर से दो सौ रुपए वसूलता है।
मलाईदार, तैल, फल और मसालेदार स्वादों के इस अनोखे कॉम्बीनेशन ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है। इंस्टाग्राम यूज़र्स ने इस पर बड़े आश्चर्य वाले रिएक्शन दिए हैं। कई लोगों ने तले हुए फल, क्रीम, मसाले और मोमो के इस मिश्रण को "अजीब" बताया। एक यूज़र ने कहा, "मोमो पर से विश्वास उठ गया।" दूसरे यूज़र ने कमेंट किया, "भाई तेरे को नरक में भी जगह नहीं मिलेगी।" तीसरे यूज़र ने कटाक्ष किया, “ अब हारपिक भी डाल दे।”एक अन्य यूज़र ने कहा, “इसे खाने वाले अपना हेल्थ बीमा करवा ले।” यह वीडियो 27 नवंबर, 2025 को शेयर किया गया था और तब से इसे 4500 लाइक और ढेरों कमेंट मिल चुके हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News