Viral video: आंखों में पट्टी बांध इस शख्स ने 2 मिनट में बना दी चाऊमीन, कुछ ही सेकेंड में पत्तागोभी को किया चॉप

Published : Jan 21, 2022, 10:44 AM IST
Viral video: आंखों में पट्टी बांध इस शख्स ने 2 मिनट में बना दी चाऊमीन, कुछ ही सेकेंड में पत्तागोभी को किया चॉप

सार

सोशल मीडिया पर इन दिनों इंदौर के एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये इंसान आंखों में पट्टी बांधकर चाऊमीन बनाता नजर आ रहा है।

ट्रेंडिंग डेस्क : सोशल मीडिया (social media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर कुछ अनोखा और क्रिएटिव करने पर लोगों को हजारों-लाखों व्यूज मिल जाते हैं और रात और रात वह इंसान फेमस हो जाता है। इसी को देखते हुए लोग तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) करते हैं। हाल ही में इंदौर का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स आंखों में पट्टी बांधकर (blindfolded) नूडल्स (chowmein) बनाता नजर आ रहा है और इससे पहले उसने आंखों में पट्टी बांधकर फटाफट सारी सब्जियां भी काटी, जिसे देख हर कोई हैरान है। आइए आपको दिखाते हैं यह दांतो तले उंगली दबाने वाला वीडियो...

इंस्टाग्राम पर नागपुर बज नाम से बने पेज पर हाल ही में यह वीडियो शेयर किया गया। यह वीडियो इंदौर के एक स्ट्रीट वेंडर का है, जो खुद को इंदौरी जैक स्पैरो बताता है। इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग है, क्योंकि उसने काम ही ऐसा किया है। दरअसल, इस वीडियो में नूडल्स की दुकान चलाने वाला यह शख्स आंखों में पट्टी बांधकर पहले तो पत्ता गोभी को फटाफट काट देता है और उसके बाद आंखों में पट्टी बांधे-बांधे ही कड़ाही में सब्जियों के साथ नूडल्स और सॉस डालकर झटपट से चाऊमीन बना देता है और फिर प्लेट में सर्व करता है।

बता दें कि यह वीडियो इंदौर के साईं कृपा चाइनीस सेंटर का है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो को अब तक 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स को इस शख्स की स्किल काफी पसंद आ रही है और लोग इसे लेकर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा भाई कमाल कर दिया, तो दूसरे ने लिखा कि ये तकनीक आपने कहां से सीखी, शानदार टैलेंट है सर जी। ये शख्स आंखों पर पट्टी बांधकर नूडल्स ही नहीं बनाता है, बल्कि कई सारी चाइनीज और इंडियन डिश भी वो बिना देखें बना सकते हैं।  

नागपुर बज नाम से बने इस पेज पर कई क्रिएटिव वीडियोज शेयर किए गए है। अब इस वीडियो में ही देख लीजिए कि किस तरह इंदौर का ये शख्स नारियल का पानी निकालता नजर आ रहा है और इससे शानदार नारियल शेक बनाता है। 

ये भी पढ़ें- National Hugging Day: जानें क्यों मनाते हैं इस दिन को, कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

हो गया सत्यानाश! आईसक्रीम में मसाला डोसा डाल बना दी अजीब डिश, अब लोग पीट रहे सिर...

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार