लाखों की कार का हुआ कबाड़ा, जब इसपर लगा दिए 1 लाख पटाखे, देखें वीडियो

Published : Oct 28, 2022, 08:39 AM IST
लाखों की कार का हुआ कबाड़ा, जब इसपर लगा दिए 1 लाख पटाखे, देखें वीडियो

सार

दीपावली के मौके पर पटाखे जलाने का अलग ही क्रेज होता है। लोग तरह-तरह के पटाखे जलाते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स कार के ऊपर पटाखे जलाकर उसके परखच्चे ही उड़ा देता है।

ट्रेंडिंग डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर नेम और फेम पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। फिर चाहे वह अपने खुद का ही नुकसान क्यों ना कर लें। कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स पटाखों से अपनी कार को ही स्वाहा कर देता है। जी हां, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपनी कार के ऊपर एक लाख पटाखे लगाकर उसे आग लगा देता है। आइए आपको भी दिखाते है यह वायरल वीडियो...

दिवाली वायरल वीडियो
ट्विटर पर SuVidha नाम कि यूजर ने 27 सेकंड का यह वीडियो शेयर किया है और इसके कैप्शन दिया- YouTuber ने कार पर पटाखे चिपकाकर फोड़ दिए। इस वीडियो में अमित शर्मा नाम का मशहूर यूट्यूबर हैरतअंगेज कारनामा करता नजर आ रहा है। दरअसल, उसने एक स्विफ्ट कार पर एक लाख पटाखे लगा दिए। हालांकि, कार के कांच को छोड़ दिया गया और वहां पर कैमरे की सेटिंग की गई, जिससे हर एंगल से इसका वीडियो रिकॉर्ड किया जा सके। इस वीडियो में आप देखेंगे कि महज 27 सेकंड में ही यह पूरी कार बर्बाद हो जाती है और इस पर जोर-जोर से पटाखे फूटने लगते हैं। अमित शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल "Crazy XYZ" पर यह वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से शेयर किया जा रहा है।

पहले भी वायरल हुए कई वीडियो
इसी तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर दिवाली से पहले और दिवाली के बाद भी ट्रेंड हो रहे हैं। जिसमें लोग तरह-तरह के पटाखे फोड़ते नजर आ रहे हैं। कोई सिंटेक्स की टंकी में ढेर सारे पटाखे फोड़ रहा है, तो कोई एल्युमिनियम की कढ़ाई के नीचे अनार जला रहे है और दिखा रहा है कि कैसे अनार की तेज लपटें एल्युमिनियम की कढ़ाई को ही फोड़ देती है।

अब इस वीडियो में देख लीजिए कि किस तरह से एक रस्सी बम से दो शख्स बैट बॉल खेलते नजर आ रहे हैं। जहां एक शख्स जलते हुए रस्सी बम से बॉलिंग करता है और दूसरा बैटिंग करके उसी के ऊपर बम छोड़ देता है। हालांकि, इस तरह के स्टंट और वीडियो बनाने के लिए एशियानेट हिंदी न्यूज किसी को भी प्रोत्साहित नहीं करता है। यह सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो है, जो सिर्फ आपके मनोरंजन के लिए है।

खबरें और भी हैं.. Snake Attack: 'हेलो बेबी' कहकर अजगर को बुला रही थी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा की फटी रह जाएगी आंख

अब भी होती है ऐसी पढ़ाई, कबूतर.. खरहा.. गमला पढ़ते बच्चे के हावभाव देख यूजर्स ने पूछा- हाउज द जोश 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH