22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके एक ऐसे भक्त का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके दोनों हाथ नहीं है लेकिन उसने रामलला का बेहद खूबसूरत हूबहू वैसा ही स्केच बना दिया।
ट्रेंडिंग डेस्क: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को गई। बाल स्वरूप में रामलला की ये मूर्ति अद्भुत है, जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसे शख्स का विडियो वायरल हुआ, जिसके दोनों हाथ नहीं है लेकिन उसने किस तरह से रामलला की प्रतिमा का हूबहू स्केच बनाया, वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और कहेंगे कि अगर श्रद्धा भक्ति हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। आइए आपको दिखाते हैं इस आर्टिस्ट का यह वायरल वीडियो...
हाथ कटे, लेकिन फिर भी बना दी रामलला की पेंटिंग
इंस्टाग्राम पर uniquedhavalkhatri नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जिसके दोनों हाथ नहीं है वह बहुत मुश्किल से ब्रश पकड़ कर पेंटिंग करता नजर आ रहा है। एक तरफ अयोध्या राम मंदिर में विराजमान रामलला की मूर्ति का स्केच रखा हुआ और दूसरी तरफ यह शख्स ब्रश पड़कर रामलला का स्केच बनाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- बहुत दिल से यह स्केच बना रहा हूं, इसलिए थोड़ा समय लग रहा है। जय श्री राम। दरअसल, इस शख्स के दोनों हाथ नहीं है, उसके बाद भी यह बहुत शिद्दत और खूबसूरती से रामलला का यह स्केच बना रहा है।
3 लाख से ज्यादा लोगों ने किया लाइक
सोशल मीडिया पर रामलला का स्केच बनाते हुए शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 3 लाख 10 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। कोई इसे गॉड गिफ्ट कह रहा है, तो कोई कह रहा है कि अगर राम जी का ऐसा भक्त हो तो उसकी हर मुराद रामलला पूरी करेंगे। इसी तरह से कई यूजर ने लिखा कि आपका स्केच बहुत सुंदर है। वहीं, एक यूजर ने लिखा जय श्री राम, इस अद्भुत नजारे को देखकर रोंगटे खड़े हो गए। भगवान आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें। इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर जय श्री राम कमेंट किया और इस शख्स के हुनर की तारीफ भी की।
और पढ़ें- 20 Kg. पारले-G से बना दिया भव्य राम मंदिर, अद्भुत नजारा देखकर दंग रह जाएंगे आप-Watch Video