मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए निरीह और बेजुबान पक्षियों का आशियाना पलभर में उजाड़ देता है। ऐसी ही एक घटना का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपको गुस्सा भी आएगा। ग्लानि भी होगी और शर्म भी आएगी। इंसान अपने लोभ, लालच में इतना अंधा हो गया है कि उसके सामने हजारों पक्षियों की जिंदगी कोई मायने ही नहीं रखती...
ट्रेंडिंग डेस्क । पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग का असर देखा जा रहा है। ग्लेशियर पिघल रहे हैं। समुद्र धरती को निगलने के लिए तैयार है। वातावरण में कार्बन डॉक्साइड बढ़ती जा रही है। वहीं ऑक्सीजन के लिए मारामारी जारी है, बावजूद इसके इंसान आंखे होते हुए भी अंधा बना हुआ है। लगातार जंगल काटे जा रहे हैं। मानव बस्तियों को बसाने के लिए हम किसी का भी आशियाना उजाड़ दे रहै हैं। है
स्वार्थ में भूले मानवीयता
मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए निरीह और बेजुबान पक्षियों का आशियाना पलभर में उजाड़ देता है। ऐसी ही एक घटना का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपको गुस्सा भी आएगा। ग्लानि भी होगी और शर्म भी आएगी। इंसान अपने लोभ, लालच में इतना अंधा हो गया है कि उसके सामने हजारों पक्षियों की जिंदगी कोई मायने ही नहीं रखती।
सैकड़ों पक्षियों का उजड़ा आशियाना
वीडियो में आप देख सकते हैं एक जेसीबी मशीन एक पेड़ को गिराती है। इस पेड़ के आसपास कोई दूसरा पेड़ नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि इस कम हरियाली वाले पेड़ पर ही हजारों पक्षियों ने अपना आशियाना बना रखा है। इस बीच इस इकलौते पेड़ को गिराने एक भीमकाय जेसीबी आती है और एक झटके में ही एक पेड़ को गिरा देती है। सैकड़ों की संख्या में पक्षी पेड़ से उड़ते हैं। इस दौरान किसी ने वीडियो शूट कर लिया । ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पेड़ पर बैठे पक्षी तो उड़ गए पर सोचिए उनके घोंसले में कितने बच्चे रहे होंगे, जिनकी जीवन लीला एक इंसान ने समाप्त कर दी।
देखिए वीडियो-
If this clip doesn't disturbs us deeply, nothing else would.
Always think before making any hasty decision. Check if there is any alternative. Avoiding tree felling is thousand times better than planting a sapling. https://t.co/vfmUVxSKMb
फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रमन ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रमन ने 8 अक्टूबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है ‘अगर यह क्लिप हमें गहराई से परेशान नहीं करती है, तो और कुछ नहीं होगा, कोई भी जल्दबाजी में निर्णय लेने से पहले हमेशा सोचें, जांचें कि क्या कोई हमारे पास दूसरा ऑप्शन है। पेड़ की कटाई से बचना एक पौधा लगाने से हजार गुना बेहतर है’।
यूजर्स ने जताई नाराजगी
इस वीडियो पर ट्विटर यूजर्स जमकर कमेंटकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे बेहद मार्मिक क्षण बताया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में सैकड़ों लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।