'छत पे सोया था बहनोई' पर अंकल ने किया ऐसा डांस सोशल मीडिया पर छाए, देखें वीडियो

Published : Jan 15, 2023, 02:08 PM ISTUpdated : Jan 15, 2023, 02:14 PM IST
'छत पे सोया था बहनोई' पर अंकल ने किया ऐसा डांस सोशल मीडिया पर छाए, देखें वीडियो

सार

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर basantfaizabadi नाम के पेज से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर लोगों ने इस शख्स की जमकर तारीफ की है।

ट्रेंडिंग डेस्क. आजकल शादी-पार्टियों में अक्सर कोई न कोई स्पेशल डांस होता ही है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। दरअसल, एक पार्टी में एक शख्स ने 'मुझको राणा जी माफ करना' पर ऐसा डांस किया कि लोग देखते रह गए। अंकल के लटके-झटकों का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

लोगों ने कहा - 'आग लगा दी अंकल'

बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर basantfaizabadi नाम के पेज से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर लोगों ने इस शख्स की जमकर तारीफ की है। एक शख्स ने लिखा, 'वाह भाई मजा आ गया, साड़ी पहनकर डांस किया होता तो और मजा आता।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई कभी राजस्थान भी आओ डांस करने'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'आप ने आग लगा दी अंकल'। बता दें कि ये वीडियो दिसंबर का है जो अब वायरल हो रहा है। देखें वीडियो...

 

यह भी देखें : इस लड़की को कहते हैं 'ड्रैगन गर्ल', टैटू के नशे में बॉडी का कोई पार्ट नहीं छोड़ा, देखें 6 PHOTOS

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो