हार्ले डेविडसन बाइक से दूध बांटने निकला ये शख्स, लोगों ने कहा- दूध बेचने वाले भी कम रईस नहीं होते

Published : Jan 06, 2023, 06:44 PM ISTUpdated : Jan 06, 2023, 06:51 PM IST
हार्ले डेविडसन बाइक से दूध बांटने निकला ये शख्स, लोगों ने कहा- दूध बेचने वाले भी कम रईस नहीं होते

सार

इस वीडियो को अमित भड़ाना नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। अमित खुद इस बाइक पर नजर आते हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. सुबह-सुबह पीं-पीं हॉर्न बजाती हुई स्कूटर की जगह अगर आपका दूधवाला हार्ले डेविडसन बाइक से दूध बांटने आ जाए तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स सचमुच हार्ले डेविडसन बाइक पर दूध बांटने निकलता है। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि दूध वाले भी कम रईस नहीं होते।

किसका है ये वायरल वीडियो?

इस वीडियो को अमित भड़ाना नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। अमित खुद इस बाइक पर नजर आते हैं। अमित इस बाइक पर घर से निकलते नजर आते हैं और बाइक के दोनों ओर दूध के कंटेनर होते हैं। वे वीडियो में जिस हार्ले डेविडसन बाइक से दूध बांटने जा रहे हैं वह हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 है। भारत में इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 6 लाख रु है। वायरल वीडियो देखकर लोग अमित की जमकर तारीफ कर रहे हैं, कि इतनी महंगी बाइक होने के बाद भी उनके अंदर कोई एटीट्यूड नहीं है। वहीं कुछ लोग अमित के अपने फैमिली बिजनेस के प्रति कमिटमेंट की भी तारीफ कर रहे हैं। देखें वीडियो...

 

यह भी पढ़ें : पुलिस कॉन्स्टेबल ने गिटार के साथ गाया अर्जीत सिंह का ये गाना, सोशल मीडिया पर फैन हुए लोग

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका