Delhi Metro Pole Dance. दिल्ली मेट्रो में पोल डांस का वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर तूफान उठ खड़ा हुआ है। कई यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं और डांस का आनंद ले रहे हैं तो इसे गलत परंपरा बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसा है यह वीडियो और यूजर्स के क्या रिएक्शंस सामने आ रहे हैं।
डीएमआरसी की चेतावनी का असर नहीं
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) लगातार यह चेतावनी जारी कर रहा है कि मेट्रो के भीतर वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती है। लेकिन इसे मानने के लिए कोई तैयार नहीं दिख रहा है। यही वजह है कि रोज कोई न कोई विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार एक पुराने फिल्मी गाने पर दो युवतियों का पोल डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ट्विटर यूजर @HasnaZarooriHai यह वीडियो शेयर किया गया है। यह डांस परवीन बॉबी और शशि कपूर की मशहूर फिल्म सुहाग के मैं तो बेघर हूं गाने पर किया गया है। इसमें दोनों युवतियां मेट्रो ट्रेन के पोल के चारों तरफ घूमकर दिलकश अंदाज में डांस करती दिख रही हैं। ट्विटर यूजर ने लिखा कि पोर्न के बाद दिल्ली मेट्रो में किसिंग, फाइट के बाद अब लेटेस्ट पोल डांस सामने है।
3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके दिल्ली मेट्रो पोल डांस
दिल्ली मेट्रो का यह पोल डांस कहां किया गया, इसकी जगह और रूट क्लियर नहीं है। यह क्लिप जब से शेयर किया गया है, तब इसे 3 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। जहां तक यूजर्स के कमेंट की बात है तो कई लोग इसे गलत बता रहे हैं तो कई यूजर्स इसे अच्छा करार दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा कि हर जगह पर बेशर्म मिलते हैं और जब बेशर्म मिलते हैं तो ऐसा ही कारनामा होता है। दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगो दूसरे यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं, इसलिए इन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें
ऑनलाइन मीटिंग में मैनेजर ने कर दी अपनी स्क्रीन साझा, देख रहा था ऐसी मूवी की कई लोग हो गए असहज
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News