वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली के ज्यादातर रेस्टोरेंट्स और फूड स्टोर्स के किचन का ऐसा ही हाल होता है, अगर आप देख लेंगे कि आपकी मनपसंद चीज यहां कैसे बनती है, तो शायद आप उसे खाना ही छोड़ दें।
ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया पर फैक्ट्री में तैयार होते कच्चे नूडल्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, इसके बनने की प्रक्रिया जटिल होने के साथ-साथ कुछ लोगों को काफी गंदी लग रही है। कुछ यूजर्स ने तो वीडियो देखकर ये तक कह दिया कि अब वे जीवन में दोबारा नूडल्स नहीं खाएंगे।
क्या है वायरल वीडियो में?
इस वीडियो को चिराग बड़जात्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसका कैप्शन है 'आपने आखिरी बार रोड साइड हक्का नूडल्स शेजवान सॉस के साथ कब खाया?'। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कच्चे नूडल्स को बेहद अनहाइजीनिक तरीके से बनाया जाता है। मैदे का माढ़ लगाने से लेकर नूडल्स निकाले जाने तक कई बार उसे हाथों से पकड़ा जाता है और गंदे दिख रहे कंटेनर में रखा जाता है।
वीडियो पर आ रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो को देखकर ट्विटर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली के ज्यादातर रेस्टोरेंट्स और फूड स्टोर्स के किचन का ऐसा ही हाल होता है, अगर आप देख लेंगे कि आपके माेमोज, गोलगप्पे किस तरह तैयार किए जाते हैं तो सचमुच आप इन्हें दोबारा नहीं खाएंगे'। दूसरे यूजर ने लिखा, दुनिया की सबसे साफ नूडल्स बनाने की प्रक्रिया, ये नूडल्स आती है टेस्टी मसाला पॉवडर और डायरिया (दस्त) के साथ। तीसरे यूजर ने लिखा, एसे फैक्ट्री तुरंत बंद होनी चाहिए, मैं जीवन में दोबारा नूडल्स नहीं खाऊंगा। देखें वीडियो…
यह भी देखें : अब बंदरों को चढ़ा मोबाइल का चस्का, केंद्रीय मंत्री ने शेयर किया मजेदार वीडियो
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…