
नई दिल्ली। इस जमाने में बेटा अगर सपूत हो तो माता-पिता के लिए इससे बड़ी खुशी और संतुष्टि की बात कुछ और नहीं हो सकती। यदि बेटा कपूत निकल जाए तो उनके लिए इससे बड़ा कष्ट दूसरा नहीं हो सकता। यही वजह है कि अगर कोई बेटा अच्छा काम करता है, मां-बाप की सेवा करता है, उनका ख्याल रखता है तो इस बात की चर्चा और तारीफ हर कोई करता है, क्योंकि बेटे के अच्छे आचरण की खुशी मां और बाप के चेहरे से स्पष्ट दिखाई देती है और उनकी इस खुशी को देखकर दूसरे भी खुश हो जाते हैं।
सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर हर खास और आम नागरिक बेटे की तारीफ कर रहा है। इस वीडियो में बेटा अपनी मां के लिए ऐसा कुछ करता दिख रहा है कि लोग यही कह रहे कि आज के समय में बेटा हो तो ऐसा। भगवान हर बेटे को ऐसा गुण दें। आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है, जिसे हर देखने वाला शख्स तारीफ कर रहा है।
बुजुर्ग मां का ख्याल और उनके प्रति चिंता
इस वायरल वीडियो में एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां के लिए प्यार और सम्मान प्रदर्शित करता दिख रहा है। उनका ख्याल रखने की चिंता उसके चेहरे पर नजर आ रही है। इस वीडियो में बेटा अपनी मां को ठंड से बचाने के लिए स्कॉर्फ वाली टोपी पहनाते दिख रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि मां संभवत: इतनी बुजुर्ग है कि खुद से टोपी नहीं पहन सकती और इसलिए बेटा इस काम में उनकी मदद कर रहा है।
यह भी पढ़ें: सख्त खाेल से पैक अंडे में भी चूजा आसानी से लेता है सांस, बराबर मिलती है उसे ऑक्सीजन, जानिए कैसे
वीडियो देखकर बेटे की हो रही तारीफ
बेटा बुजर्ग मां की जिस तरह चिंता कर रहा, उनका ख्याल रख रहा वह लोगों के दिल को छू रहा है। आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने भी बेटे के इस काम की तारीफ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। बेटे ने ऐसा काम किया, जिसने हर शख्स का दिल जीता और मां के आशीर्वाद के साथ-साथ लोगों को नसीहत भी दी। लोग यही कह रहे कि यह बेटा आधुनिक जमाने का श्रवण कुमार है।
यह भी पढ़ें: Viral Video: Snake Man वावा सुरेश की हालत में सुधार, ICU से वार्ड में हुए शिफ्ट, इन्हें 300 बार काट चुके सांप
बेटा हो तो ऐसा
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने पोस्ट में इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, बेटा हो तो ऐसा। खुशी होती है देखकर कि श्रवण कुमार जैसे पुत्र आज भी हैं। काश हर घर में ऐसे बेटे हो, जिससे समाज को कभी वृद्धाश्रमों की जरूरत न पड़े। सिर्फ पांच सेकेंड के इस वीडियो ने लाखों यूजर्स का दिल छू लिया हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News