सांप ने सिर पर डसा! दांतों में फंसी एक 1 चीज..और बच गई बंदे की जान, वायरल Video

Published : Feb 25, 2025, 09:16 PM IST
Snake bite shocking video

सार

जंगल में बैठे लड़के पर सांप ने किया हमला, लेकिन टोपी ने बचाई जान। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, देखें कैसे हुआ ये सब।

Snake Bite Viral Video: इसकी टोपी उसके सिर..ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी टोपी ने एक शख्स की जान बचाई है। दरअसल, जहरीले सांप ने एक लड़के को सिर पर काटा, लेकिन उसका बाल भी बांका नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे सांप ने बंदे के सिर पर डसा, लेकिन उसके बाद भी वो पूरी तरह सेफ रहा।

मोबाइल पर बात कर रहा था लड़का और..

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का जंगल में बने किसी रेस्टोरेंट में बैठा है। इसी दौरान पीछे से एक सांप लकड़ी से बनी छप्पर से आता है और सीधे उस लड़के के सिर पर अटैक करता है। सांप जब उसे डसता है तो उस दौरान लड़का मोबाइल पर बात करता दिख रहा है। लेकिन सांप की फुसकार से उसे कुछ अजीब लगता है, जिस पर वो पीछे पलटकर देखता है।

 

 

टोपी ने कैसे बचाई शख्स की जान

सांप जब लड़के पर हमला करता है तो उस दौरान उसके सिर पर ब्लैक कलर की टोपी होती है। हमले में लड़के की टोपी सांप के मुंह में फंस जाती है, जिससे उसके दांत सिर में गड़ने से बच जाते हैं। बता दें कि ये वीडियो X पर @AMAZlNGNATURE नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ ही कैप्शन में लिखा है- शख्स, जो जिसे उसकी टोपी ने बचा लिया। वीडियो को अब तक 7.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

चालाक कौवे का कारनामा: बुजुर्ग की जेब से उड़ाए पैसे!

लोग बोले- शायद सिर की खुजली ने बचा लिया

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- अगर कोई ये सोच रहे रहा है कि ये किस तरह का सांप है, तो बता दूं कि ये एक बैंडेड करैत है, जो बेहद जहरीला होता है। ये लड़का वाकई बहुत किस्मतवाला है। एक और शख्स ने कहा- अगर उसके दांत ज्यादातर जहरीले सांपों की तरह लंबे होते? तो वह टोपी उसे नहीं बचा पाती। एक अन्य यूजर ने कहा- मुझे लगता है कि शायद इसे सिर में खुजली ने बचा लिया हो। ये एक मैग्रोव सांप है, जो हल्का जहर वाला होता है।

ये भी देखें : 

फ़ोटो के चक्कर में महिला के साथ घट गई खतरनाक घटना-Watch Video

ऑस्ट्रेलियाई शख्स की धाराप्रवाह हिंदी ने किया हैरान-Viral Video

PREV

Recommended Stories

सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें
भारत और अमेरिका में कितना फर्क है? ढाई महीने रही महिला ने क्या बताया