'मां! छोड़ो...पैर दर्द कर रहे' 2 पैरों पर चलते कुत्ते का क्यूट वाला वीडियो वायरल

Published : Oct 15, 2025, 07:22 PM IST
2 पैरों पर कुत्ते को ले जाती एक महिला।

सार

एक वायरल वीडियो में महिला अपने पालतू कुत्ते को मां की तरह डांटकर ले जा रही है। यह दृश्य दिखाता है कि मां का प्यार और अनुशासन इंसानों व जानवरों के लिए एक समान होता है। इस वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

वायरल न्यूजः मां नाम के योद्धा को कोई नहीं हरा सकता। उम्र चाहे जो भी हो, बच्चों के लिए मां का प्यार और देखभाल हमेशा एक जैसी रहती है। सिर्फ प्यार ही नहीं, डांट-फटकार में भी मां कोई कमी नहीं छोड़ती। सोचिए, स्कूल में लड़ाई करके आए बेटे को जब मां पकड़कर घर लाती है, तो उन दोनों के चेहरे के भाव कैसे होंगे। कुछ ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बस फर्क इतना है कि यहां बेटे की जगह एक पालतू कुत्ता है।

हम में से कई लोग अपने पालतू जानवरों को परिवार का सदस्य मानते हैं। कहीं भी जाते समय अपने पालतू जानवरों को साथ ले जाने वाले भी बहुत हैं। वायरल हो रहा यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि चाहे इंसान हो या जानवर, माँ का प्यार, देखभाल और डांट सबको एक जैसी ही मिलती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने पालतू कुत्ते के दोनों अगले पंजे पकड़कर उसे डांटते हुए ले जा रही है। जैसे कोई माँ घर न जाने की जिद कर रहे बच्चे को जबरदस्ती ले जा रही हो, वैसे ही यह महिला कुत्ते को ले जा रही है। वहीं, कुत्ता भी बड़े शांत तरीके से महिला के साथ चल रहा है, मानो वह मान रहा हो कि उसने कोई गलती की है।

यह घटना सोशल मीडिया पर छा गई है। वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर अपनी राय भी दी है। वीडियो देखकर कुछ लोगों को अपना बचपन याद आ गया। 'माँ तो माँ होती है', 'मां के प्यार के आगे कुत्ता भी शांत है', 'घर जाकर पिटाई पक्की है' जैसे मजेदार कमेंट्स भी वीडियो पर आए हैं। यह वायरल वीडियो हमें यही याद दिलाता है कि आप कोई भी हों, मां तो हमेशा मां ही रहेगी।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video