हे राम! ट्रेन के टॉयलेट में ही धो दिया चाय का कंटेनर! वायरल हो गया वीडियो

Published : Jan 24, 2025, 11:46 PM IST
viral video tea container washed in train toilet by seller hygiene health in danger

सार

ट्रेन में चाय पीने वालों के लिए एक डरावना सच सामने आया है! वायरल वीडियो में एक टी-वेंडर ट्रेन के टॉयलेट में चाय का कंटेनर धोता दिख रहा है, जिससे लोगों में गुस्सा है।

सफर के दौरान चाय का ख्याल आते ही मुंह में पानी आ जाना एक आम बात है, लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने चाय प्रेमियों के दिलों को तोड़ दिया है। इस वीडियो में एक टी-वेंडर को ट्रेन के टॉयलेट में चाय के कंटेनर को धोते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर टी-लवर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

टॉयलेट में धोया चाय का कंटेनर

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ट्रेन के टॉयलेट में चाय के कंटेनर को धोता हुआ दिखाई दे रहा है। टॉयलेट के गंदे माहौल में चाय के कंटेनर को धोना न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि यह यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरे की घंटी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु वाली मैडम का 'पीक बेंगलुरु' पोस्ट वायरल, लोगों ने जमकर उड़ाई खिल्ली

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू कर दिया है। कुछ यूजर्स इस पर हंसी-मजाक कर रहे हैं, जबकि कई लोग गुस्से में हैं। एक यूजर ने कहा, "क्या यह ट्रेन का टॉयलेट है या किसी रेस्टोरेंट का किचन?" वहीं अन्य ने सवाल उठाया, "क्या रेलवे सफाई पर ध्यान दे रहा है?" वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे अधिकारियों से सफाई की स्थिति पर सवाल पूछे जा रहे हैं।

 

स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर

टॉयलेट में चाय के कंटेनर को धोना स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक हो सकता है। ट्रेन के टॉयलेट में बैक्टीरिया और वायरस होते हैं, जो कंटेनर के संपर्क में आ सकते हैं और इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में यह वीडियो चाय के प्रेमियों के लिए एक बुरा सपना बन गया है।

यह भी पढ़ें : रोड से रेत-ईंट चुराती लड़की का रील वायरल, पर असलियत कुछ और है…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल