कार में बिल्ली का बच्चा देख विंडशील्ड पर कूदा गिद्ध, जानें फिर क्या हुआ

Published : Jan 04, 2024, 04:11 PM ISTUpdated : Jan 04, 2024, 04:13 PM IST
vullture 0

सार

कार के अंदर बिल्ली के बच्चे को देखकर एक गिद्ध ने झपट्टा मारा। हालांकि बिल्ली कार के अंदर थी तो गिद्ध शीशे के बाहर से उसे पाने के लिए बार-बार पंख मारता रहा और बाद में पेड़ पर वापस जाकर बैठ गया। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर वाइल्ड औऱ जानवरों से जुडे़ तमाम वीडियो वायरल हुए हैंं। इन्हें देखकर कभी हैरत होती है तो कभी ये वीडियो बरबस ही रोमांचित कर देते हैं। वैसे भी पशु-पक्षियों पर बने वायरल वीडियो लोगों के बीच ज्यादा ही फेमस होते हैं। इन वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं। ऐसा ही कार के अंदर बैठी बिल्ली पर गिद्ध के अटैक का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं। 

कार में बैठी बिल्ली पर झपटा गिद्ध
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए गए वीडियो में कई बार हम देखते हैं कि दो जानवरों या पक्षियों के बीच जंग हो रही है। ऐसे में इस बार एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक गिद्ध कार के अंदर बैठी बिल्ली को देखकर उसे उठाने के लिए सीधा कार की विंडशील्ड पर कूद आता है। गिद्ध बिल्ली को पकड़ने के लिए शीशे के बाहर से प्रयास करता है लेकिन सफल नहीं हो पाता है।

शीशे के बाहर गिद्ध की छटपटाहट
कार के अंदर बिल्ली को देखकर उसे खाने और उठा ले जाने के लिए गिद्ध की छटपटाहट देखती ही बनती है। कार के शीशे पर बार-बार गिद्ध पंख मारता है तो कभी चोंच से वार करता है लेकिन बिल्ली को नहीं पकड़ पाता है। कार के डैशबोर्ड पर सामने अपने भोजन को इतनी पास घूमता देखकर भी गिद्ध उसे ले नहीं जा पा रहा था और बाहर ही शीशे पर चोंच मारक बिल्ली को पकड़ने के लिए छटपटा रहा था। कई बार प्रय़ास करने के बाद गिद्ध वापस पेड़ पर जाकर बैठ जाता है।

 

 

 

PREV

Recommended Stories

धुरंधर स्टाइल में भारत आकर पकड़ी गई पाकिस्तानी जासूस, वीडियो वायरल!
प्रदर्शनी में बच्चे की एक गलती से हुआ बहुत बड़ा नुकसान, 51.50 लाख तो सिर्फ मजदूरी में लगेगा!