Vande Bharat ट्रेन के अंदर गिरने लगा पानी? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो

Published : Jun 15, 2023, 01:36 PM IST
Water leakage in vande bharat train

सार

इस वीडियो को कांग्रेस नेता @devendrayadvinc के अकाउंट से शेयर किया गया है।

ट्रेंडिंग डेस्क. वंदे भारत ट्रेन सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती है। जबसे इन ट्रेनों को देशभर के कई रेल रूट में लॉन्च किया गया है, कांग्रेस और विपक्षी दल इसकी किसी भी खामी को सोशल मीडिया पर डालने से नहीं चूंकते। इन दिनों एक ट्रेन में पानी के लीकेज का वीडियो वायरल हुआ है, दावा किया जा रहा है कि ये वंदे भारत ट्रेन का वीडियो है।

 

कांग्रेस नेता ने शेयर किया वंदे भारत का वीडियो

वायरल वीडियो में दो बोगियों के बीच के हिस्से से तेजी से पानी बहता हुआ नजर आता है। दावा किया जा रहा है कि ये पानी बारिश का है। बोगियों के बीच पानी गिरता देख स्टाफ प्लास्टिक कैरेट लगाकर पानी रोकने की कोशिश करता है। इसी बीच कई यात्री इसका वीडियो बना लेते हैं। इस वीडियो को कांग्रेस नेता @devendrayadvinc के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो का कैप्शन है ‘प्रधानमंत्री के विकास की रफ्तार इतनी तेज है कि #वंदे_भारत_एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए मुफ्त स्नान की सुविधा भी उपलब्ध है!!’

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

3.2 लाख सैलरी होने पर भी 2.2 करोड़ का घर खरीदने में क्यों झिझक रहा युवक?
देर रात का वक्त-लड़की नशे में फुल टल्ली, वायरल हो रहा सबक देने वाला यह वीडियो