Viral Video: हर दुल्हन मारना चाहेगी ऐसी धांसू एंट्री, रथ में सवार होकर महारानी की तरह निकली ये ब्राइड

Published : Mar 02, 2022, 11:58 AM IST
Viral Video: हर दुल्हन मारना चाहेगी ऐसी धांसू एंट्री, रथ में सवार होकर महारानी की तरह निकली ये ब्राइड

सार

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें यह ब्राइड रथ पर सवार होकर धांसू एंट्री मारती नजर आ रही है। इसपर अबतक हजारों लोग रिएक्शन दे चुके हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क: शादियों में सबकी नजरें दूल्हा और दुल्हन (Bride Groom Video) पर ही टिकी होती हैं। वो अपनी शादी (Wedding) को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की चीजें करते हैं। जिसमें कोई नाव पर सवार होकर वरमाला की रस्म करता है, तो कोई ऑटो, बाइक या रिक्शा में बैठकर एंट्री मारता है। शादी की रस्मों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। जिसमें दूल्हा-दुल्हन कुछ हटके करते नजर आते हैं। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन रथ (bride on Chariot) पर सवार होकर नाचती हुई अपनी शादी में एंट्री कर रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं दुल्हन का यह वायरल वीडियो (Viral Video)...

अक्सर शादियों में अपनी दुल्हन को घूंघट डालें शर्माते हुए दूल्हे के पास आते हुए देखा होगा। लेकिन आजकल दुल्हन शर्माते हुए नहीं बल्कि नाचते-गाते हुए एंट्री करती है। अब इस वीडियो में ही देखें, कि यह दुल्हन रॉयल अंदाज में अपने दूल्हे के पास जा रही है और रथ पर बैठकर धांसू डांस कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन सुंदर लिबास पहने ढोल-नगाड़ों और 'लव आज कल' फिल्म के गाने 'ला ला ला ला हो गई रे' पर बैठे-बैठे ही इंजॉय कर रही है। इस दुल्हन की खूबसूरती और उसके अंदाज को देख हर कोई उसका कायल हो गया और सोशल मीडिया पर इसे जमकर लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इमोशनल मैसेज वायरलः मौत से पहले रूसी सैनिक ने अपनी मां से की थी रुला देने वाली बातचीत

वायरल हो रहा है यह वीडियो weddingsfeverandweddingsglory नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया। जिसमें लिखा गया है कि 'एक दुल्हन की एंट्री इस तरह।' वीडियो के पोस्ट होने के बाद से अब तक इसे कई लोग देख चुके हैं। वहीं, दुल्हन की एंट्री और उसकी खूबसूरती को देख लड़िकयां अपनी शादी में भी कुछ इस तरह का प्लान कर सकती हैं। 

बता दें कि कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। जिसमें दुल्हन अपनी शादी में अलग अंदाज में ही एंट्री मारती नजर आती हैं। हाल ही में एक और वीडियो वायरल हो हुआ था, जिसमें दुल्हन सज-धज कर जीप की बोनट पर मस्त होकर बैठी है और चश्मा लगाकर डांस कर रही है और एक से एक मजेदार पोज भी दे रही है।  

यह भी पढ़ें-हीरो की तरह सांप से भिड़ गया चूहा, दिया हर वार का मुंहतोड़ जवाब, देखिए चौंकाने वाला ये वीडियो

कहीं 3 बच्चों की मां ने उठाई बंदूक, तो कहीं टीचर बना सैनिक, इस तरह अपने देश की रक्षा कर रहे यूक्रेनी नागिरक

PREV

Recommended Stories

जर्मनी में नौकरी-तगड़ी कमाई भी है, फिर भारत क्यों लौटना चाहती है महिला?
नशे में धुत युवती का Rapido राइडर के साथ वीडियो वायरल, Gen Z की हरकतों पर उठे सवाल