रेमडेसिविर इंजेक्शन कोई संजीवनी बूटी नहीं है, डॉक्टर ने बताया, इससे मरीज को क्या-क्या फायदा होता है

Published : Apr 30, 2021, 11:17 AM IST
रेमडेसिविर इंजेक्शन कोई संजीवनी बूटी नहीं है, डॉक्टर ने बताया, इससे मरीज को क्या-क्या फायदा होता है

सार

कोरोना महामारी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि ये संजीवनी बूटी नहीं है। सर गंगा राम हॉस्पिटल के चेयरपर्सन डॉक्टर डीएस राना ने कहा, मरीजों को 7 दिन के अंदर रेमडेसिविर इंजेक्शन देना चाहिए। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि COVID रोगियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन देना अनिवार्य नहीं है।

नई दिल्ली. कोरोना महामारी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि ये संजीवनी बूटी नहीं है। सर गंगा राम हॉस्पिटल के चेयरपर्सन डॉक्टर डीएस राना ने कहा, मरीजों को 7 दिन के अंदर रेमडेसिविर इंजेक्शन देना चाहिए। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि COVID रोगियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन देना अनिवार्य नहीं है।

रेमडेसिविर इंजेक्शन से क्या फायदा होता है?
डॉक्टर राणा ने कहा रेमडेसिविर इंजेक्शन केवल बीमारी की गंभीरता को कम करता है और जल्दी ठीक होकर मरीज हॉस्पिटल से घर जा सकता है। उन्होंने कहा, COVID-19 के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन संजीवनी बूटी नहीं है। 

7-8 दिन के अंदर दे दें रेमडेसिविर इंजेक्शन
रेमडेसिविर इंजेक्शन सात से आठ दिनों के भीतर दिया जाना चाहिए। इसके बाद इसका कोई मतलब नहीं है। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई पर उन्होंने कहा, हॉस्पिटल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है। स्थिति पहले से काफी बेहतर है। हालांकि, लगातार ऑक्सीजन की जरूरत बनी हुई है। अगर लोगों का ऑक्सीजन सेचुरेशन 90 से 94 के बीच है तो घबराने की जरूरत नहीं है। 

भारत में कोरोना की स्थिति क्या है?
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 386452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 18762976 हुई। 3498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 208330 हो गई है। 

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3170228  है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 15384418 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 152245179 हो गया है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 286392086 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 1920107 सैंपल कल टेस्ट किए गए। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
Rapido Viral Video: रात 10 बजे गूगल मैप्स फेल, डर में फंसी टूरिस्ट, भरोसे की सवारी बनी रैपिडो राइडर