Teacher's Day: छात्र की डिमांड सुन छूटे टीचर के पसीने ! यूजर बोले- बख़्श दो भाई

Published : Sep 05, 2024, 06:09 PM ISTUpdated : Sep 05, 2024, 07:12 PM IST
Why is an apple given to the teacher on Teacher's Day

सार

शिक्षक दिवस के अवसर पर एक व्हाट्सअप मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक और छात्र के बीच दिलचस्प बातचीत दिखाई गई है।

वायरल न्यूज, whatsapp message between guruji and student goes viral । 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश के पहले उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है। भारत रत्न शिक्षविद राधाकृष्णन की याद में ही टीचर्स डे सेलीब्रेट किया जाता है। इस दिन स्कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटी सहित प्रायवेट संस्थानों में शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर छात्र अपने शिक्षक को शुभकामनाएं मैसेज देकर उनका अभिवादन करत हैं। शिक्षक दिवस के मौके पर एक व्हाट्सअप मैसेज का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक और स्टडेंट के बीच इंटरस्टिंग बातें हो रही हैं।

 



छात्र की डिमांड सुन छूटे टीचर के पसीने

@AmeerHuBc के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में व्हाट्स अप चैट की पिक शेयर की गई है। जिसकी शुरुआत में स्टूडेंट ने गुरूजी को टीचर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं। उसने लिखा- शिक्षक दिवस की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं गुरूजी...टीचर ने रिप्लाई दिया- धन्यवाद बेटा....। इसके बाद स्टूडेंट अपने टीचर से कहता है- सर प्लीज अपनी एक फोटो शेयर करिए ना....। इसपर टीचर पूछता है - क्यों । स्टूडेंट कहता है- सर, स्टेटस लगाना है...। इस पर टीचर कहते हैं- रहने दो बेटा, लोगों को पता चल गया कि तुम मेरे छात्र होतो कोचिंग ही बंद हो जाएगी !

जानी तुम जानते हो, मैं इतना बुरा तो नहीं 

सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट को अब तक 81 हजार व्यूज मिल चुके हैं । यूजर्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा - सच्ची तो बोल रहे सर...। दूसरे ने कहा- युवा नेताजी कहिन, #शिक्षक_दिवस की बधाई, गुरू जी कहिन, बख़्श दो भाई । वहीं तीसरे ने कहा- इतना चुभने लगा हूं सबको, मैं छुरा तो नहीं हूँ, जानी तुम जितना बताते हो मेरे बारे में, मैं उतना बुरा तो नहीं हूँ।

ये भी पढ़ें- 

जब बीवी की सुंदरता बन गई जी का जंजाल...!

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी