विदेशी धरती पर गोल्ड जीतने वाली 94 साल की दादी भगवानी देवी डागर के और भी हैं अनूठे कारनामे...

Published : Jul 12, 2022, 03:43 PM IST
विदेशी धरती पर गोल्ड जीतने वाली 94 साल की दादी भगवानी देवी डागर के और भी हैं अनूठे कारनामे...

सार

हरियाणा के खिड़का गांव की रहने वाली 94 साल की भगवानी देवी डागर ने इस उम्र में भी इतिहास रच दिया है। उन्हाेंने फिनलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत के लिए एक या दो नहीं बल्कि, तीन पदक जीते हैं। 

चंडीगढ़। भारत की छोरियां ही नहीं, दादी भी किसी से कम नहीं। भगवानी देवी डागर भी इनमें से एक हैं। 94 साल की इस रेसर दादी के अनूठे कारनामे जानकर युवाओं की हालत भी पतली हो जाती है। जीं हां, जिस उम्र में लोग भगवान को प्यारे हो जाते हैं, उस उम्र में ये दादी फिनलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत के लिए पदक जीत रही हैं। यह वर्ल्ड मास्टर्स एथलेक्टिस आउटडोर की 24वीं सीरीज है। यह चैंपियनशिप 29 जून से 10 जुलाई के बीच फिनलैंड में आयोजित हुई। 

हरियाणा की रहने वाली इस रेसर दादी ने सीनियर सिटीजन केटेगरी में सौ मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता। वहीं, शॉटपुट में इन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। यह रेस उन्होंने 24.74 सेकेंड में पूरी की। एक स्वस्थ्य युवक इसे 14 से 16 सेकेंड में पूरा कर सकता है। दादी के पहले भी बहुत से अनोखे कारनामे रहे हैं। इसमें सौ मीटर स्प्रिंट, शॉटपुट और जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल शामिल हैं। 

 

 

पहले भी जीत चुकी हैं कई मेडल 
बता दें कि रेसर दादी ने नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3 गोल्ड मेडल जीते थे। इसके बाद ही उन्होंने फिनलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में क्वॉलिफाई किया। यह पहले चेन्नई में आयोजित हुआ था। दिल्ली में हुए स्टेट एथलेटिक्स में भी वह सौ मीटर की दौड़, शॉटपुट और जेवलिन थ्रो में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उनकी जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है। 

कंगना रनौत ने की दादी की तारीफ 
हरियाणा की यह दादी खिड़का गांव की रहने वाली हैं। सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने उन्हें अपना प्रेरक बताया है। वहीं, बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस रेसर दादी की तारीफ की है। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड मास्टर्स एथलेक्टिस चैंपियनशिप में एथलेक्टिस की कई प्रतियोगिता होती है। इसमें सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, आठ सौ मीटर, 1500 मीटर, पांच सौ मीटर रनिंग जैसे कई गेम शामिल हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

1BHK का मंथली किराया 8 लाख! वायरल वीडियो देख चौंक गए लोग
सुबह के 3 बजे बालकनी में फंसा लड़का, बाहर निकलने का जुगाड़ हुआ वायरल