Amritpal Singh Arrest : जानें कौन है अमृतपाल सिंह? जिसकी गिरफ्तारी पर पंजाब में मचा बवाल, इंटरनेट तक करना पड़ा बंद

अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा में रहने वाला अमृतपाल सिंह खालिस्तान का समर्थन करता है। 2012 में दुबई से लौटने के बाद वह खालिस्तानी समर्थक दीप सिद्धू के संगठन 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया बन गया।

ट्रेंडिंग डेस्क. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में बवाल मच गया है। जालंधर के मैहतपुर में अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने उसके 6 साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। राज्य में हालात न बिगड़ें और अफवाह न फैले इसके लिए इंटरनेट तक बंद कर दिया गया है। आइए जानते हैं कौन हे अमृतपाल सिंह जिसकी गिरफ्तारी पर इतना बवाल हो रहा है।

कौन हैं अमृतपाल सिंह?

Latest Videos

अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा में रहने वाला अमृतपाल सिंह खालिस्तान का समर्थन करता है। 2012 में दुबई से लौटने के बाद वह खालिस्तानी समर्थक दीप सिद्धू के संगठन 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया बन गया। वारिस पंजाब दे संगठन को एक्टर व सिख एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने बनाया था, जो लाल किला हिंसा में शामिल थे। सिद्धू की सड़क हादसे में मौत के बाद अमृतपाल को इसका मुखिया बना दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतपाल और उसका संगठन खालिस्तान की मांग करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाले के समर्थक हैं। खुद अमृतपाल सिंह एक अलग सिख राज्य की मांग करता आ रहा है और पंजाब में भड़काऊ भाषण देने के लिए भी जाना जाता है।

अमृतपाल सिंह पर कई मामले दर्ज

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर अपहरण, चोरी और स्वेच्छा से लोगों को चोट पहुंचाने के मामले दर्ज हैं। अमृतपाल पर आरोप हैं कि वह अपने भाषणों से पंजाब के युवाओं को उग्रवाद की ओर ले जाना चाहता है। बता दें कि ताजा मामला पिछले महीने अजनाला का है। यहां पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान को अरेस्ट करने के बाद खालिस्तान समर्थकों ने अमृतपाल सिंह के साथ अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। बंदूक और तलवारों से लैस खालिस्तानी समर्थकों को देख पुलिस भी बैकफुट पर आ गई थी।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा