Video Viral : बर्थडे पर पत्नी ने दिया ऐसा तोहफ़ा, हैरान रह गया पति

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्नी ने अपने पति को बर्थडे पर बिरयानी का केक गिफ्ट किया है। वीडियो में पति बिरयानी केक काटते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

वायरल न्यूज, wife makes biryani cake for husband । बर्थडे पर कैंडिल, केक एकदम कंपलसरी चीजें हैं। लेकिन यदि आपको मीठा पसंद नहीं तो क्या कीजियेगा। सोशल मीडिया ने एक नया ऑप्शन सुझाया है। अब आप नमकीन केक भी बना सकते हैं। यदि चाहें तो फेवरेट फूड को केक की शक्ल देकर भी अपने खास दिन को वैरी स्पेशल बना सकते हैं। ये सब आइडिया हम आपको इसलिए दे रहे हैं क्योंकि एक पत्नी ने अपने पति के बर्थडे पर उनकी पसंदीदा तीखा केक बना दिया। इसके बाद कपल ने बिरयानी केक काटा और इसका आनंद लिया।

बिरयानी केक का वीडियो वायरल

Latest Videos

डिजिटल क्रिएटर शर्मिला द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वायरल वीडियो में, उनके पति को बिरयानी केक काटते हुए खुशी से मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। शर्मिला ने केक के आकार की बिरयानी के ऊपर चिकन के हैवी पीस, वॉयल ऐग, और ओनियन से इसे डेकोरेट किया है। वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा है, PoV: जब पति को केक से ज्यादा बिरयानी पसंद है।" इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन लोगों ने देखा है।

 

 

 

सोशल मीडिया ने भेजा अपना पता ?  

beautiful_jagatthu इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो को 72 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। एक यूजर ने कहा, "अब मैं अपने अगले बर्थडे के लिए इसी तरह का केक चाहता हूं।" दूसरे ने कहा "बिरयानी लवर्स के लिए बिल्कुल सही केक।"  एक शख्स ने कहा, भाई आपने तो हमारी भूख बढ़ा दी है। अब ऐसी बिरयनी मेरे पास भी भेज दो।   चौथे यूजर ने कहा वैसे तो बर्थडे पर किसी को मारकर नहीं खाना चाहिए, हमारे यहां तो ऐसा नहीं होता ।

सिंगर भी गिफ्ट कर चुका  बिरयानी केक

इससे पहले फेमस सिंगर, डायरेक्टर रोहित अब्राहम ने अपनी मां के जन्मदिन समारोह का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें अपने जन्मदिन पर बिरयानी काटते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने लिखा, "हमने घर में शुगर-फ्री केक बनाया ।

 

 

ये भी पढ़ें- 

Viral Video : दुल्हन ने भींची ऐसी मुठ्ठी, दूल्हे की हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025